scorecardresearch
 

स्कूल से लौट रही बच्ची पर गाय का हमला... सींगों से उछालकर पटका, पैरों से रौंदा, देखें VIDEO

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गाय के हमला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. गाय स्कूल से लौट रही एक नौ साल की बच्ची को उठाकर पटक देती है. इसके बाद लगातार उस पर हमला करती है. लोगों के हटाने पर भी वह नहीं हटती. काफी मशक्कत के बाद लोग उसे भगा सके. फिलहाल जख्मी बच्ची की हालत अभी स्थिर है.

Advertisement
X
चेन्नई में बुधवार को हुई घटना
चेन्नई में बुधवार को हुई घटना

चेन्नई में एक दिलदहला देने वाली घटना समाने आई है. यहां स्कूल से लौट रही एक नौ साल की बच्ची पर गाय ने हमला कर दिया. बुधवार को हुई यह घटना एमएमडीए कॉलोनी इलाके में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बैग टांगे हुए बच्ची अपने छोटे भाई और मां रास्ते से गुजर रहीं दो गायों को पार करने की कोशिश करती है, तभी एक गाय भड़क जाती है और उसे अपनी सींग से उछालकर पटक देती है. इसके बाद गाय लगातार उस पर हमला करती है.

वहीं मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर गाय को भगाने की कोशिश करते हैं. कई कोशिशों के बाद गाय वहां से भाग जाती है. जानकारी के मुताबिक गाय के हमले से बच्ची जख्मी हो गई. उसके सिर में चोट लगी है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चेन्नई निगम के अफसरों ने बच्ची पर हमला करने वाली गायों को पकड़ लिया है. वहीं पुलिस ने बच्ची पर हमला करने वाली गायों के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

आवारा सांड का ऐसा खौफ... 2 घंटे पेड़ पर चढ़ा रहा मजदूर, Video

निगम के अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि अगर जानवर सड़कों पर लापरवाही से घूमते हुए पाए जाते हैं, जनता को असुविधा होती है या मवेशी प्रजनन के अन्य मानदंडों का उल्लंघन होता है, तो वे मवेशियों को पकड़ने और मवेशियों के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा.

Advertisement

(रिपोर्ट: शिल्पी)

Advertisement
Advertisement