मुंबई से चेन्नई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI639 को शुक्रवार को उस समय मुंबई एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा जब उड़ान के दौरान केबिन में जलने की गंध महसूस हुई.एअर इंडिया ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल सावधानी बरतते हुए विमान को वापस मुंबई लाया.
विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा, जिसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को ग्राउंड स्टाफ द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की गई, ताकि अचानक आई इस समस्या से उन्हें कम से कम परेशानी हो.
इसी तरह, शुक्रवार को एअर इंडिया के एक अन्य विमान में भी "नॉन-स्पेसिफिक सिक्योरिटी अलर्ट" यानी अस्पष्ट सुरक्षा खतरे की सूचना मिली. हालांकि, सुरक्षा मानकों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद उस विमान को अगली उड़ान के लिए मंजूरी दे दी गई. प्रवक्ता ने बताया, "यात्रियों और क्रू की सुरक्षा एअर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है."
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया हादसे के बाद जश्न का वीडियो... AISATS ने जताया खेद, बर्खास्त किए 4 सीनियर अधिकारी
लगातार सामने आ रही हैं इस तरह की घटनाएं
इसी तरह एक अन्य घटना में, एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX2564, जो दिल्ली से जम्मू जा रही थी, को भी तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के दौरान दिल्ली वापस लाना पड़ा था. विमान A320 को सुबह 10:40 बजे रवाना होना था, लेकिन यह 11:04 बजे उड़ान भर पाया. जम्मू में दोपहर 12:05 बजे लैंडिंग की उम्मीद थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण फ्लाइट को वापस दिल्ली मोड़ दिया गया.
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "तकनीकी समस्या के बाद वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई. हम असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं." आपको बता दें कि ये घटनाएं 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया-171 फ्लाइट के हादसे के बाद सामने आई हैं, जिसमें 242 में से 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया पर DGCA सख्त, पायलट ड्यूटी नियमों के उल्लंघन पर एयरलाइन को दिया नोटिस