scorecardresearch
 

एअर इंडिया हादसे के बाद जश्न का वीडियो... AISATS ने जताया खेद, बर्खास्त किए 4 सीनियर अधिकारी

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में AISATS ने कहा, हम AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के साथ खड़े हैं और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हाल ही में वायरल एक इंटरनल वीडियो को लेकर खेद प्रकट करते हैं.

Advertisement
X
एअर इंडिया हादसे के बाद पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा.
एअर इंडिया हादसे के बाद पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा.

एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट फर्म एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज (AISATS) ने अहमदाबाद हादसे के कुछ दिन बाद ऑफिस में जश्न मनाने वाले वीडियो पर खेद जताया है. कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और चार वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है.

AISATS, एअर इंडिया और सिंगापुर की SATS लिमिटेड की ग्राउंड हैंडलिंग जॉइंट वेंचर कंपनी है. हाल ही में इसके कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे ऑफिस में नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 12 जून को हुए एअर इंडिया AI 171 हादसे के कुछ दिन बाद रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि कंपनी ने वीडियो की तारीख स्पष्ट नहीं की है. माना जा रहा है कि इसे 12 जून के हादसे के कुछ दिन बाद शूट किया गया था.

'वायरल वीडियो पर खेद प्रकट करते हैं...'

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में AISATS ने कहा, हम AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के साथ खड़े हैं और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हाल ही में वायरल एक इंटरनल वीडियो को लेकर खेद प्रकट करते हैं. यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है. हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. हम अपनी संवेदनशीलता, पेशेवर दृष्टिकोण और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.

Advertisement

कंपनी ने स्पष्ट किया कि ऑफिस पार्टी के आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

गौरतलब है कि एअर इंडिया AI 171 विमान हादसा 12 जून को अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें 270 लोगों की जान चली गई थी. इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे. ये विमान लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ था. लेकिन, उड़ान भरने के कुछ देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सिर्फ एक यात्री ही जीवित बच सका था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement