बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में जनता के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जाता है, इसका अंदाजा चंडीगढ़ से आई एक खबर से लगाया जा सकता है. जहां मॉल के छत से मार्बल गिर गया. जिससे महिला और एक बच्ची घायल हो गईं. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला इतनी ज्यादा चोट आई है कि उसके सिर में 5 टांके लगाने पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: मदरसे में उर्दू पढ़ाने वाले टीचर ने नाबालिग बच्चे के साथ किया यौन उत्पीड़न
मार्बल गिरने से महिला और बच्ची घायल
जानकारी के मुताबिक यह हादसा चंडीगढ़ के एलांते मॉल में हुआ. जहां महिला और बच्ची दोनों मॉल में शॉपिंग के लिए गईं थीं. गेट पर सिक्योरिटी चेक के बाद जैसे ही दोनों मॉल में पहुंची, वैसे ही मॉल के छत से मार्बल दोनों पर गिर गया. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. इस हादसे के बाद मॉल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
महिला के सिर में लगे पांच टांके
मार्बल गिरने से महिला बुरी तरह चोटिल हो गई और उसके सिर से खून निकलने लगा. जिसके बाद महिला और बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर पांच टांके लगाए हैं. वहीं, बच्ची को भी हाथ में चोट लगी है. जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया है.
इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. लोग मॉल के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इस खबर ने एक बार फिर मॉल में लोगों की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दिया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर मॉल की दीवार कमजोर थी या फिर रिपेयर का कार्य चल रहा था तो फिर लोगों को वहां पर जाने क्यों दिया गया?
हादसे पर मॉल ने क्या कहा?
हादसे को लेकर मॉल का अधिकारिक बयान आया है. मॉल की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि हम अपने परिसर में हुई घटना से अवगत हैं. त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए, हमारी टीम ने ग्राहक को प्रारंभिक उपचार और देखभाल के लिए अस्पताल पहुंचाया. हम इस संबंध में अधिकारियों के साथ भी सहयोग कर रहे हैं. आंतरिक रूप से हम परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.