scorecardresearch
 

ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ सरकार सख्त, विज्ञापन को लेकर जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने OTT प्लेटफार्म, निजी सैटेलाइट टीवी चैनल्स और न्यूज वेबसाइटों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी वाली वेबसाइटों के विज्ञापन न दिखाएं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने OTT प्लेटफार्म, निजी सैटेलाइट टीवी चैनल्स और न्यूज वेबसाइटों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी वाली वेबसाइटों के विज्ञापन न दिखाएं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी टेलीविजन चैनलों, OTT ओटीटी प्लेटफार्मों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन सट्टेबाजी वाली साइटों के भ्रामक प्रचार/विज्ञापनों को न दिखाएं. ये फैसला ऑनलाइन सट्टेबाजी की रोकथाम के लिए लिया गया है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि निजी सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों को सलाह दी जाती है कि अपनी टारगेट ऑडियंस को ऐसे एड दिखाने से बचें. इतना ही नहीं, एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर कानूनों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. साथ ही डिजिटल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर समाचार और करंट अफेयर्स सामग्री के प्रकाशकों को एडवाइजरी करते हुए कहा कि ऑनलाइन सट्टेबाजी वाली साइटों के विज्ञापन न दिखाएं.

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कुछ न्यूज वेबसाइट और टीवी चैनल ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों के सरोगेट एड दिखा रहे हैं. 

Advertisement

एडवाइजरी इस कारण से जारी की गई थी कि देश के अधिकांश हिस्सों में सट्टेबाजी और जुआ प्रतिबंधित है. ऐसे में इसके विज्ञापन विशेष रूप से युवाओं और बच्चों के लिए काफी खतरनाक हैं. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement