scorecardresearch
 

PM मोदी की अगुवाई में नए CEC को लेकर हुई बैठक में पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- संतुलित हो फैसला

मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नई नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर अहम बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. मौजूदा CEC राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं, और उनकी जगह नई नियुक्ति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई.

Advertisement
X
राहुल गांधी और पीएम मोदी
राहुल गांधी और पीएम मोदी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह पर नई नियुक्ति की चर्चा चल रही है, और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहुंचे, और गृह मंत्री अमित शाह भी मीटिंग में मौजूद रहे.

हालांकि, कांग्रेस ने सेलेक्शन कमेटी के पदाधिकारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर कर रखी है, और पार्टी ने मामले पर सुनवाई तक बैठक स्थगित करने की मांग की. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली सेलेक्शन कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पर आज लगेगी मुहर, जानें कैसे होती है CEC की नियुक्ति? समझें पूरा प्रोसेस

सेलेक्शन कमेटी SC के फैसले का उल्लंघन- कांग्रेस

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि सीईसी चयन समिति सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्पष्ट और सीधा उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि सीईसी और ईसी की नियुक्ति पीएम, एलओपी और सीजेआई की समिति द्वारा की जानी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि सीईसी को लेकर संतुलित फैसला होना चाहिए, और इसके चयन प्रोसेस में सिर्फ कार्यपालिका शामिल नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "अधिनियम को चुनौती देने वाला मामला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, जिसने इस पर नोटिस जारी किया है. हमने अब तक पारित सभी आदेशों को इकट्ठा किया है और मामले को 19 फरवरी, यानी 48 घंटे से भी कम समय के लिए लिस्ट किया गया है." कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारा सुझाव है कि केंद्र सरकार इस बैठक को सुनवाई के बाद तक के लिए स्थगित कर दे और अपने वकीलों को पेश होने और अदालत की मदद करने का निर्देश दे, ताकि सुनवाई प्रभावी हो सके."

यह भी पढ़ें: 'मजबूत है चुनाव डेटा प्रणाली, इसमें कुछ गलत नहीं हो सकता', हेराफेरी के आरोपों पर बोले CEC राजीव कुमार

केंद्र ने SC के फैसले के बाद कमेटी में किया था बदलाव

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के बाद केंद्र सरकार ने कमेटी के सदस्यों में बदलाव किया था. हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले में सेलेक्शन कमेटी के लिए प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायधीश को शामिल किया था. हालांकि, केंद्र ने बदलाव करके चीफ जस्टिस को हटाकर सेलेक्शन कमेटी में प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और विपक्ष के नेता को शामिल किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement