scorecardresearch
 

जब संसद के बाहर AAP MP राघव चड्ढा पर चोंच मार गया कौआ...

बीजेपी दिल्ली ने ट्वीट कर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा सदन के बाहर फोन पर बात कर रहे हैं. उनके हाथ में कुछ दस्तावेज हैं. इसी दौरान एक कौआ उन्हें चोंच मार जाता है. बीजेपी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा!

Advertisement
X
संसद परिसर में सांसद राघव चड्ढा पर बैठा कौआ
संसद परिसर में सांसद राघव चड्ढा पर बैठा कौआ

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामा जारी है. इसी बीच संसद परिसर में अजीब वाकया देखने को मिला. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर कौआ बैठ गया. हालांकि, ये तस्वीर मंगलवार की बताई जा रही है. बीजेपी ने इन तस्वीरों को शेयर कर राघव चड्ढा पर निशाना साधा है. 

बीजेपी दिल्ली ने ट्वीट कर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा सदन के बाहर फोन पर बात कर रहे हैं. उनके हाथ में कुछ दस्तावेज हैं. इसी दौरान एक कौआ उन्हें चोंच मार जाता है. बीजेपी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा!

 


संसद में हंगामा जारी

दरअसल, मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर मॉनसून सत्र में हंगामा जारी है. विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के सदन में बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है. ऐसे में संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है. 

Advertisement

सरकार के खिलाफ विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव

इससे पहले संसद के मॉनसून सत्र के 5वें दिन यानी बुधवार को कांग्रेस और बीआरएस ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इसे लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. अब इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस का कहना है कि सरकार के ऊपर से लोगों का भरोसा टूट रहा है. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी मणिपुर पर बोले, लेकिन वे बात नहीं सुनते, ऐसे में हमने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. 

क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव?

मोदी सरकार बहुमत में है. ऐसे में ये साफ है कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा. सवाल यह उठता है कि पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार होने के बावजूद विपक्ष यह अविश्वास प्रस्ताव क्यों ला रहा है?  इसके पीछे की वजह क्या है? 
  
विपक्षी पार्टियों का यह मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के मामले पर सदन में कोई जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, तब प्रधानमंत्री को इस पर सदन के अंदर जवाब देना होगा. यही वजह है कि सभी विपक्षी पार्टियां यह जानती हुए कि उनके पास आंकड़ा नहीं है. बावजूद इसके यह प्रस्ताव लोकसभा में लाया जा रहा है. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement