केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. सोमवार को अमेरिका के टेक्सास में एक प्रोग्राम के दौरान राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर तंज करते बयान दिया था. इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, "एक गद्दार RSS को नहीं समझ सकता है." टेक्सास यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय के साथ कांग्रेस पार्टी और RSS के बीच वैचारिक मतभेद पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ "मानता है कि भारत एक विचार है, जबकि हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है."
राहुल गांधी ने आरएसएस की आलोचना तेज करते हुए कहा, "बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लोकसभा चुनाव के वक्त स्पष्ट हो गई, जब लाखों भारतीयों को “यह एहसास हुआ कि प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं.”
"एक देशद्रोही..."
राहुल गांधी की आलोचना का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर उनकी दादी से आरएसएस की भूमिका के बारे में पूछने की कोई तकनीक है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए या इतिहास के पन्नों में झांकना चाहिए. आरएसएस को सही मायने में समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्मों की जरूरत होगी. एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं समझ सकता है और जो लोग देश की आलोचना करने के लिए विदेश जाते हैं, वे इसके सार को नहीं समझ सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ऐसा लगता है कि राहुल गांधी केवल भारत को बदनाम करने के लिए विदेश यात्रा करते हैं. वह इस जिंदगी में कभी भी आरएसएस को समझ नहीं पाएंगे, क्योंकि यह भारत के मूल्यों और संस्कृति में निहित है."
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर क्यों हमलावर हो जाती है बीजेपी? 5 वजह...
बीजेपी के अमित मालवीय ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा राहुल गांधी की तारीफ किए जाने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी उच्च शिक्षा, व्यापक अध्ययन और रणनीतिक सोच की वजह से उन्हें समझना आसान नहीं है. पित्रोदा का बयान तब आया, जब वह टेक्सास में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे थे, जहां राहुल गांधी दौरे पर हैं.
अमित मालवीय ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, "कभी-कभी राहुल गांधी को समझना आसान नहीं होता है, उनके गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं. उनकी गलतियां ऐसी होती हैं, जिनसे ब्लूपर्स बनते हैं."
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा है कि उनकी पार्टी के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नजरिया बीजेपी के नजरिए के विपरीत है और वह "पप्पू" नहीं हैं.