केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 6 अप्रैल को अपनी स्थापना के 43 साल पूरे कर लेगी. देश की सियासत में 43 साल का सफर पूरा करने का जश्न मना रही बीजेपी इस मौके को यादगार बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है.
बीजेपी स्थापना दिवस को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एक्टिव मोड में हैं. जेपी नड्डा ने पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. बीजेपी इस अवसर अवसर पर देशभर में आयोजन की तैयारी में है. बीजेपी के दिल्ली स्थित विस्तारित कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजेपी मुख्यालय जा सकते हैं. पीएम मोदी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बीजेपी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बीजेपी के सभी सांसदों को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बालयोगी ऑडिटोरियम में पहुंचने के लिए कहा गया है.
बीजेपी की तैयारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी के स्थापना दिवस पर संबोधन स्क्रीनिंग के माध्यम से 10 लाख कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने की है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तारित कार्यालय में मौजूद रहेंगे. वहीं, देशभर में करीब 8 लाख 30 हजार बूथ पर कार्यकर्ता, बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों की बैठक बुलाई गई है.
पीएम मोदी के संबोधन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा वॉल पेंटिंग, वॉल राइटिंग अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता देशभर में दीवारों पर नारे लिखेंगे. बीजेपी ने स्थापना दिवस का जश्न 6 अप्रैल से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती यानी 14 अप्रैल तक मनाने का लक्ष्य निर्धारित रखा है.
बीजेपी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी. पार्टी की सोच इस दौरान अनुसूचित जाति-जनजाति के बीच पैठ बनाने की है. गौरतलब है कि बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी.