चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय तेज़ रफ़्तार से गुजरात के तटीय इलाक़ों से टकरा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसका लैंडफॉल शुरू हो गया है जो रात 12 बजे तक चलेगा. इसके पहले ही समुद्र से लगे गुजरात और मुंबई के इलाकों में ऊंची ऊँची लहरें उठने लगी थीं. गुजरात सरकार ने एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74 हज़ार से अधिक लोगों को दूसरी जगह शिफ़्ट किया है. तूफान से निपटने के लिए NDRF ने गुजरात और महाराष्ट्र में टीमों को तैनात किया है. इसके अलावा एक टीम दादर और नगर हवेली के साथ-साथ दमन और दीव में भी टीमों की तैनाती की गई है. गुजरात की बात की जाए तो NDRF की 4 टीमों को गुजरात के कच्छ जिले में, तीन टीमों को राजकोट और तीन को द्वारका में तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिपरजॉय साइक्लोन पर हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. इसमें गृह मंत्रालय के अधिकारी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और बाक़ी बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं. लैंडफॉल के बाद की स्थिति को देखते हुए 15 जहाज और 4 एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है. सुनिए ‘दिन भर’ में .
बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक महीने पहले एफ़आईआर दर्ज की थी. इसमें महिला पहलवानों के सेक्शुअल असॉल्ट के साथ-साथ एक नाबालिग पहलवान के ख़िलाफ़ यौन हिंसा का आरोप भी शामिल है. कुल 7 पहलवानों के आरोप थे और आज पुलिस ने इस केस में दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल कर दी. एक चार्जशीट 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई रॉउज एवन्यू कोर्ट में. जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर दर्ज केस में फाइल की गई है. इसमें पॉक्सो केस को रद्द करने की सिफ़ारिश दिल्ली पुलिस ने की है. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं. लेकिन पुलिस की चार्जशीट में मोटे तौर पर क्या क्या बातें कही गई हैं? सुनिए ‘दिन भर’ में.
इसी महीने की 7 तारीख को आरबीआई का एक फैसला आया था. इस फैसले के ज़रिए बैंक़ों के ऐसे कर्ज़दार जो कर्ज़ चुकाने की स्थिति में हैं, फिर भी नहीं चुका रहे, उन्हें राहत दी गई. बैंकिंग की भाषा में ऐसे कर्जदारों को विलफुल डिफॉल्टर्स कहते है। आरबीआई का ये फैसला इसलिए भी चौंका रहा है क्योंकि साल 2019 में उन्होंने ही ऐसे डिफॉल्टर्स को किसी भी तरह की छूट न देने की वकालत की थी. ट्रांस यूनियन सिबील नाम की एक संस्था है. उसके मुताबिक साल 2022 में देश भर में कुल 1,57,78 विलफुल डीफाल्टर अकाउंट्स थे जिन्होंने लगभग 3,40,570 करोड़ रूपए का कर्ज लिया था. अब कर्जे की ऐसी स्थिति में आरबीआई के इस फैसले का विरोध भी हो रहा है. कई बैंक कर्मचारी संगठन इस फैसले के खिलाफ हैं जिसमें All India Bank Officers Confederation और All India Bank Employees Association शामिल हैं. सुनिए ‘दिन भर’ में .
ठीक तीन साल पहले भारत-चीन सीमा पर कुछ ऐसा हुआ था जिसने दोनों देशों के बीच के रिश्ते को सिर के बल उलट दिया. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की इस खूनी भिड़ंत में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. चीन ने इस झड़प में मारे गए अपने सैनिकों की संख्या कभी उजागर नहीं की. इस घटना के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस ने आज गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी सरकार को घेरा. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों के चलते एलएसी पर पहले की यथास्थिति अब नहीं है. उन्होंने दावा किया कि हम 65 में से 26 पेट्रोलिंग पॉइंट पर अपना अधिकार खो चुके हैं. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने संसद में यह मुद्दा कई बार उठाने की कोशिश की, पर मोदी सरकार देशवासियों को अंधेरे में रखना चाहती है. इस घटना के बाद तीन सालों में अब तक भारत और चीन के बीच 18 दौर की सैन्य वार्ता और 27 बैठकें भी हो चुकी हैं. लेकिन तब से लेकर क्या बदला है, सुनिए ‘दिन भर’ में.