scorecardresearch
 

दो कुर्मी, दो भूमिहार, एक महादलित... बिहार की नई सरकार में ऐसे साधा गया जातीय समीकरण

नीतीश कुमार आज एक बार फिर बिहार के सीएम बन रहे हैं. इसके साथ ही बिहार में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. इसके साथ ही जातीय आंकड़ा भी देख लीजिए. बीजेपी ने कुर्मी के 2 मंत्री, भूमिहार जाति के 2, राजपूत से एक, यादव जाति से भी एक मंत्री बनाया जा रहा है. इसके अलावा पिछड़ा, अतिपिछड़ा और महादलित से भी एक-एक मंत्री बनाए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार की राजनीति में कास्ट की बहुत अहमियत है. अब जब ये तय हो गया है कि नीतीश कुमार पाला बदलकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं, तो नई सरकार में भी जाति आधारित समीकरण को साधने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. नीतीश के सिर पर भले ही नौवीं बार सीएम का ताज सज रहा है, लेकिन नई सरकार में मंत्री पद के लिए जो नाम चुने गए हैं, वह जाति के समीकरण को ध्यान रखते हुए चुने गए हैं. 

नीतीश कुमार फिर बने सीएम
नीतीश कुमार आज एक बार फिर बिहार के सीएम बन गए हैं.  इसके साथ ही बिहार में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. इसके साथ ही जातीय आंकड़ा भी देख लीजिए. बीजेपी ने कुर्मी के 2 मंत्री, भूमिहार जाति के 2, राजपूत से एक, यादव जाति से भी एक मंत्री बनाया जा रहा है. इसके अलावा पिछड़ा, अतिपिछड़ा और महादलित से भी एक-एक मंत्री बनाए जा रहे हैं. 

बिहार सरकार

कुर्मी समाज से नीतीश, कोइरी हैं सम्राट चौधरी
नीतीश कुमार खुद कुर्मी समाज से हैं. सम्राट चौधरी कोइरी समाज से हैं और उन्हें डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी जा रही है. विजय कुमार चौधरी भी मंत्री की कुर्सी पर बिठाए जाएंगे जो कि भूमिहार जाति से हैं. विजेद्र यादव भी हैं और प्रेम कुमार कहार जाति से हैं, जो कि मंत्री बन रहे हैं. श्रवण कुमार, कुर्मी समाज से हैं. सुमित सिंह राजपूत हैं और संतोष सुमन मंत्रिमंडल में रहकर महादलित समाज से आते हैं. विजय सिन्हा भूमिहार हैं जिन्होंने आज मंत्री पद की शपथ ली. 

Advertisement

यह भी पढ़िएः कौन हैं सम्राट चौधरी, जो नीतीश कुमार के साथ संभालेंगे डिप्टी CM का पद, राबड़ी देवी सरकार में रह चुके हैं मंत्री

17 महीने पहले बनी महागठबंधन सरकार का अंत
बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है.  इस्तीफा देने के बाद वह एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए जहां उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार फिर से राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

बिहार सरकार

INDIA ब्लॉक को करारा झटका
शाम 5 बजे नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement