scorecardresearch
 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, MCD में अलग गुट बनाने का ऐलान, पार्टी का नाम भी हो गया फाइनल

दिल्ली नगर निगम में पिछले महीने बड़ा उलटफेर हुआ था. MCD चुनाव में बीजेपी के पार्षद राजा इकबाल सिंह नए मेयर बने थे. AAP ने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया था और अपना उम्मीदवार भी नहीं उतारा था.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुकेश गोयल. (फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुकेश गोयल. (फाइल फोटो)

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में अलग गुट बनाने की घोषणा कर दी है. यानी MCD में थर्ड फ्रंट बनेगा और इसके नेता मुकेश गोयल होंगे.

दिल्ली नगर निगम में पिछले महीने बड़ा उलटफेर हुआ था. MCD चुनाव में बीजेपी के पार्षद राजा इकबाल सिंह नए मेयर बने थे. उन्हें 133 वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को सिर्फ 8 वोट मिले थे. AAP ने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया था और अपना उम्मीदवार भी नहीं उतारा था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद AAP नेताओं में अंदरखाने नाराजगी देखी जा रही थी.

मुकेश गोयल के नेतृत्व में बनी नई पार्टी

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और MCD में सदन के पूर्व नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में AAP में टूट हुई है. गोयल ने ऐलान किया कि उन्होंने और उनके समर्थक पार्षदों ने अब अलग राह पकड़ने का फैसला किया है. इस नई पार्टी का नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है.

बागी गुट का दावा- 15 पार्षद हमारे साथ

Advertisement

मुकेश गोयल के अनुसार, इस नए गुट के साथ 15 पार्षद हैं, जो अब इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का हिस्सा बनेंगे. यह कदम आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी सियासी चुनौती माना जा रहा है. मुकेश गोयल और हेमचंद गोयल समेत कई नेता पहले कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं. पिछले नगर निगम चुनाव से पहले इन लोगों ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन की थी. मुकेश गोयल विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी बनाए गए थे.

दिल्ली नगर निगम
नई पार्टी बनाने के लिए AAP से इस्तीफा देने वाले पार्षदों के हस्ताक्षर.

दिल्ली की राजनीति में नई हलचल

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में इस नई पार्टी के गठन से राजनीति में एक नई हलचल पैदा हो गई है. दिल्ली में आप के दबदबे को चुनौती देने के लिए इस गुट का उभरना राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकता है.

आम आदमी पार्टी का रुख

अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, पार्टी के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि इस बगावत से पार्टी नेतृत्व खासा परेशान है और मामले को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं.

क्या होगी आगे की रणनीति?

इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के गठन के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नया गुट एमसीडी में अपनी सियासी पकड़ कैसे मजबूत करेगा. दिल्ली की सियासत में इस नए मोड़ ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement