scorecardresearch
 

आपने मुझे गलत साबित कर दिया... पद्म श्री मिलने पर पीएम मोदी से ऐसा क्यों बोले शाह रशीद अहमद कादरी?

पद्म श्री से सम्मानित होने के बाद बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मैं यूपीए सरकार में पद्म पुरस्कार मिलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन मुझे नहीं मिला. जब आपकी सरकार आई, मुझे लगा कि बीजेपी सरकार मुझे कभी पुरस्कार नहीं देगी. लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया. मैं आपका आभारी हूं.

Advertisement
X
पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए शाह रशीद अहमद कादरी (Photo: ANI)
पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए शाह रशीद अहमद कादरी (Photo: ANI)

कर्नाटक के बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी (Shah Rasheed Ahmed Quadri) को बुधवार को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह सम्मान मिलने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्हें लगता था कि बीजेपी सरकार से उन्हें कभी यह प्रतिष्ठित सम्मान नहीं मिलेगा. लेकिन प्रधानत्री ने उन्हें गलत साबित कर दिया.

राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की. जब मोदी ने इस सम्मान के लिए कादरी को बधाई दी तो उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि मैं यूपीए सरकार में पद्म पुरस्कार मिलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन मुझे नहीं मिला. जब आपकी सरकार आई, मुझे लगा कि बीजेपी सरकार मुझे कभी पुरस्कार नहीं देगी. लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया. मैं आपका आभारी हूं.

इस पर प्रधानमंत्री ने मुस्कुराकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. कादरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. 

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी थी.राष्ट्रपति ने बुधवार को कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया. इनमें तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल रहे. अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पद्म पुरस्कार दिए गए थे.

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव और मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इसके साथ लेखक सुधामूर्ति, भौतिकविज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एसएल भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे स्वामीजी को भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद्म भूषण से सम्मानित किया.

कौन हैं शाह रशीद अहमद कादरी?

शाह रशीद अहमद कादरी को कर्नाटक का शिल्प गुरु भी कहा जाता है. वह पांच सौ साल पुरानी बीदरी कला को जीवंत रखे हुए हैं. वह दुनियाभर में अपनी कृतियों का प्रदर्शन कर चुके हैं. दरअसल बीदरी एक लोककला है.

Advertisement
Advertisement