बेंगलुरु में सोमवार को हुई भारी बारिश ने शहरवासियों की ज़िंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया. BTM लेआउट स्थित मधुवन अपार्टमेंट में जलभराव की समस्या से निपटने की कोशिश में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान 63 वर्षीय मनमोहन कामत और 12 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार शाम करीब 6:15 बजे की है जब मनमोहन कामत जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे उसके ही बेसमेंट में भरे पानी को निकालने के लिए बाहर से मोटर लाकर पंप चालू करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते उन्हें तेज करंट लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े.
यह भी पढ़ें: 'सिलिकॉन सिटी' के घर-दफ्तरों में पानी, सड़कों पर बोट... 7 Videos में देखें बेंगलुरु की 'जल प्रलय'
उसी समय अपार्टमेंट परिसर में कार्यरत नेपाली मूल के मजदूर का बेटा दिनेश भी वहां मौजूद था. वह मनमोहन की मदद कर रहा था और उसे भी करंट लग गया. दोनों को तुरंत पास के सेंट जॉन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) फातिमा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बारिश के कारण पानी बेसमेंट में भर गया था और अपार्टमेंट प्रशासन जलनिकासी के लिए तत्पर नहीं था. वहीं, यह हादसा दिनभर की बारिश के चलते शहर में हुई तीसरी मौत थी, जिससे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि क्यों समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए.