scorecardresearch
 

'मैं भी चोर हो सकता हूं, लेकिन...' बंगाल के मंत्री ने ममता बनर्जी को बताया भगवान

बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता सोवनदेब चटोपाध्याय ने ममता बनर्जी की तुलना भगवान से की है. उन्होंने कहा है कि मंदिर का पुजारी भी चोर हो सकता है, लेकिन भगवान कभी चोर नहीं हो सकते और ममता बनर्जी टीएमसी के मंदिर में भगवान की तरह हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी... राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के सर्वोच्च नेताओं की तुलना भगवान से करते रहते हैं. इस कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी जुड़ गया है.

बंगाल के मंत्री सोवनदेब चटोपाध्याय ने ममता बनर्जी की तुलना भगवान से की है. चटोपाध्याय ने कहा कि एक पल के लिए वह भी चोर हो सकते हैं, लेकिन ममता बनर्जी गलत नहीं हो सकतीं. सोवनदेब ने यह बातें अपने निर्वाचन क्षेत्र खरदा में पार्टी को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने आगे कहा कि किसी मंदिर का पुजारी भी चोर निकल सकता है, लेकिन भगवान कभी चोर नहीं हो सकते.

'चोरों को पार्टी से बाहर निकाल फेकेंगे'

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के मंदिर में ममता बनर्जी भगवान की तरह हैं. TMC के सभी कार्यकर्ता उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान भी करते हैं. ममता ने बंगाल को सर्वक्षेष्ठ स्थान पर ले जाने के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी पार्टी में चोर हैं तो हम जल्द ही उन्हें निकाल बाहर फेकेंगे.

Advertisement

बंगाल की हालात का दोष अधिकारियों पर

इधर, TMC विधायक तापस रॉय ने बंगाल की वर्तमान हालत के लिए कम्युनिस्ट सरकार के समय में दाखिल हुए आईएएस, आईपीएस, डब्ल्यूबीसीएस और अन्य सरकारी अधिकारियों को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनका मतलब कथित घोटालों, सरकारी क्षेत्रों में अनियमितताओं और इसमें पार्टी नेताओं की संलिप्तता से है, जिसके कारण सरकार शर्मनाक स्थिति में चली गई है. संसद से राहुल गांधी को अयोग्यता ठहराए जाने पर टीएमसी नेता रॉय ने कहा कि राहुल का संसद में रहना या नहीं रहना महत्वपूर्ण नहीं है. बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि लोकतंत्र संसद में रहता है या नहीं.

बीजेपी ने साधा टीएमसी पर निशाना

ममता बनर्जी को भगवान बताए जाने पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा है कि टीएमसी नेता पहले से इस तरह की टिप्पणियां करते रहे हैं. वे ममता बनर्जी की तुलना देवी से करते हैं. यह टीएमसी की संस्कृति बन गई है. लेकिन अब पूरा बंगाल उन घोटालों को देख रहा है, जो टीएमसी के लोग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement