scorecardresearch
 

बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार आज जाएंगे मुर्शिदाबाद, हिंसा पीड़ितों से मिलेंगे... मंदिरों का करेंगे दौरा

सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में हिंसा पीड़ितों पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और यहां मंदिरों का भी दौरा करेंगे. हालांकि, प्रशासन ने उन्हें हिंसा ग्रस्त जिले में जाने की इजाजत नहीं दी है. सुकांत मजूमदार के मुताबिक मुर्शिदाबाद में हालात अब भी खराब हैं. 

Advertisement
X
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद के हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे. (PTI/File Photo)
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद के हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे. (PTI/File Photo)

मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल की हिंसा के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल की सियासत अब भी पटरी से उतरी हुई है. आज मुर्शिदाबाद को लेकर राज्य में फिर सियासी तनाव बढ़ने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार आज मुर्शिदाबाद जाने वाले हैं. हालांकि, प्रशासन ने उन्हें हिंसा ग्रस्त जिले में जाने की इजाजत नहीं दी है. सुकांत मजूमदार के मुताबिक मुर्शिदाबाद में हालात अब भी खराब हैं. 

तय प्लान के मुताबिक सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में हिंसा पीड़ितों पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और यहां मंदिरों का भी दौरा करेंगे. इस बीच समशेरगंज से टीएमसी विधायक अमीरुल इस्लाम ने कहा, 'इन लोगों (हिंदुओं) को जबरदस्ती वापस नहीं लाया गया, वे स्वेच्छा से वापस आए हैं. उनके इलाके में घरों में तोड़फोड़ नहीं की गई, वे बस डर के मारे भाग गए और अब घर लौट रहे हैं. हमारा शहर सामान्य स्थिति में लौट रहा है. सात दिन हो गए हैं और स्थिति शांतिपूर्ण है. हमारा भाईचारा कायम रहेगा.' 

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए पिता-पुत्र पर हमले का वीडियो आया सामने; देखें नॉनस्टॉप 100

पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले के बाद का वीडियो वायरल

इस बीच मुर्शिदाबाद हिंसा का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. 21 सेकेंड का यह वीडियो हिंसा में मारे गए पिता-पुत्र हरगोविंद दास और चंदन दास पर हमले के कुछ मिनट बाद का है. हिंसा के दौरान दंगाइयों ने पिता-पुत्र की क्रूरता से हत्या कर दी थी. इस वीडियो में दोनों खून में लथपथ नजर आ रहे हैं. आरोप है कि उनके घर में तोड़फोड़ की गई, उन पर पथराव किया गया और फिर उपद्रवियों ने दोनों को लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

पश्चिंम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने दो दिन पहले मालदा से लेकर मुर्शिदाबाद तक हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और पीड़ितों से मुलाकात की. बीएसएफ के राहत शिविरों में बड़ी तादाद में लोग राज्यपाल बोस को अपनी तकलीफ बताने के लिए जमा थे. राज्यपाल ने भी पूरी तसल्ली से इन लोगों की पीड़ा सुनी और भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाएगा. राज्यपाल ने साफ कर दिया कि उन्होंने हिंसा ग्रस्त इलाकों में जाकर हालात समझ लिया है और इस मामले में केंद्र से बात करेंगे. 

यह भी पढ़ें: 'राजनीतिक लाभ के लिए रची गई हिंसा...', CPI ने मुर्शिदाबाद दंगों की न्यायिक जांच की मांग की

ममता ने हिंसा के लिए BJP-RSS को बताया जिम्मेदार

उधर ममता बनर्जी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. पहले उन्होंने मुर्शिदाबाद और मालदा में स्थिति तनावपूर्ण होने का हवाला देकर राज्यपाल को दौरा नहीं करने की सलाह दी थी. राज्यपाल नहीं मानें तो अब ममता ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य के लोगों को खुला पत्र लिखकर कहा, 'पश्चिम बंगाल का चुनाव नजदीक देख्कर बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन अचानक बहुत आक्रामक हो गए हैं. वे राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं. बीजेपी के इन सहयोगियों में आरएसएस भी शामिल है. वे फूट डालो और राज करो का खेल खेलना चाहते हैं.' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता से बीजेपी के झांसे में नहीं आने की अपील की है. 

Advertisement

वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने पहले ही पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश लाइट बना दिया है. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या की जा रही है...हम सभी बांग्लादेश की स्थिति से वाकिफ हैं. मुर्शिदाबाद हिंसा को रोकने में पश्चिम बंगाल प्रशासन की कथित विफलता के लिए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर अपनी विफलताएं छिपाने के लिए भाजपा और आरएसएस के खिलाफ राज्य में दुर्भावनापूर्ण और झूठा अभियान शुरू करने का आरोप लगाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement