scorecardresearch
 

बाइक पर जाते शख्स को खूंखार भालू ने नोच डाला...भीड़ पर भी किया हमला

तमिलनाडु के तेनकाशी में खूंखार भालू एक शख्स पर कहर बनकर टूट पड़ा. देखते ही देखते उसे कई जगह नोच डाला और लहूलुहान कर दिया. चीख-पुकार सुन इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और उस शख्स को बचाने के प्रयास किए, लेकिन भालू हमले करता रहा. इसके बाद भालू ने भीड़ पर भी हमला कर दिया.

Advertisement
X
तेनकाशी में भालू का हमला
तेनकाशी में भालू का हमला

तमिलनाडु के तेनकाशी में भालू ने 3 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एक शख्स की हालत काफी गंभीर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वीभत्स घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, करुथिलिंगपुरम से वैगुंडामणि दोपहिया वाहन से मसाला पैकेट लेकर शिवसैलम से पेठानपिल्लई जा रहे थे. इस सड़क के दोनों ओर घने पड़े और झाड़ियां हैं. वैगुंडामणि जंगल पार कर रहे थे तभी झाड़ियों से उनके ऊपर कूद पड़ा और हमला कर दिया. भालू ने वैगुंडामणि को जमीन पर गिरा दिया और जोर-जोर से काटने लगा. देखते ही देखते उसने शख्स को कई जगह नोच डाला.

चीख-पुकार सुन पहुंचे ग्रामीण
चीख-पुकार और राहगीरों की सूचना पर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे. सभी ने भालू को भगाने के काफी प्रयास किए. इतना ही नहीं, उस पर कई पत्थर भी फेंके. लेकिन भालू लगातार हमले करता रहा. इससे वैगुंडामणि लहूलुहान हो गए.

भीड़ पर भी किया भालू ने हमला
इसके बाद भालू वैगुंडामणि को छोड़कर भीड़ की ओर भागा और हमला कर दिया. इस हमले में नागेंद्रन और शैलेंद्र को घायल कर दिया. 

Advertisement

घायलों का चल रहा इलाज
सूचना मिलने पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वैगुंडामणि की हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, टीम ने भालू को पास के इलाके में ट्रैक करके पकड़ लिया है.

MP में भी चार लोगों पर किया था हमला

अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश के बैतूल में एक भालू ने सिवनी और सिहार गांव गांव में घुसकर चार लोगों पर हमला किया था. भालू ने इन गांवों में जमकर आतंक मचाया था. खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर उसने हमला किया था. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

 

Advertisement
Advertisement