scorecardresearch
 
Advertisement

तेन्काशी

तेन्काशी

तेन्काशी

तेन्काशी

तेन्काशी (Tenkasi) भारत के तमिलनाडु के 38 जिलों में से एक है (District of Tamil Nadu), जो 22 नवंबर 2019 को तिरुनेलवेली जिले से अलग कर बनाया गया था. तमिलनाडु सरकार ने 18 जुलाई 2019 को इसके निर्माण की घोषणा की (Formation of Tenkasi District). जिला मुख्यालय तेन्काशी में ही है (District Headquarter of Tenkasi).

जिला दक्षिण में तिरुनेलवेली जिले, उत्तर में विरुधुनगर जिले, पूर्व में थुथुकुडी जिले और पश्चिम में केरल के कोल्लम और पठानमथिट्टा जिलों के साथ सीमा साझा करता है. जिले का पश्चिमी भाग पश्चिमी घाट के साथ-साथ चलता है, जबकि पूर्व में मुख्य रूप से समतल मैदान है (Geographical Location Tenkasi).

तेन्काशी में 6 तालुका शिवगिरी, शंकरनकोविल, वीरकेरलमपुथुर, अलंगुलम, तेनकासी और शेनकोट्टई हैं. बाद में दो और तालुका बनाए गए- कदयनल्लूर और थिरुवेंगदम (Tenkasi Talikas).

तेन्काशी राज्य विधानसभा क्षेत्र, तेन्काशी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है (Tenkasi Constituency). यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2011 की जनगणना के अनुसार तेन्काशी जिले की जनसंख्या 1,384,937 है (Tenkasi population). अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति 20.23% और 0.25% जनसंख्या बनाते हैं. 42.75% आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है. इस जिले की मुख्य भाषा तमिल है जिसे 98.78% आबादी बोलती है (Tenkasi Language).

और पढ़ें

तेन्काशी न्यूज़

Advertisement
Advertisement