scorecardresearch
 

Basant Panchmi Wishes: बसंत पंचमी का त्योहार आपके जीवन में लाए बहार, अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

Basant Pnachmi: बसंत पंचमी के त्योहार पर अपनों को आप Whatapp, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं. नीचे दी गईं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं नोट करके रख लीजिए.

Advertisement
X
Basant Panchmi Wishes
Basant Panchmi Wishes

Basant Panchmi Wishes: बसंत पंचमी पर अपनों को त्योहार की शुभकामनाएं जरूर भेजें. इस दिन लोग पीले कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा करते हैं और शाली में भोग के लिए पीली मिठाई रखी जाती है. इस दिन कन्याओं को पीले और मीठे चावल खिलाए जाते हैं. इस शुभ अवसर पर अपनों को बसंत पंचमी की बधाई जरूर दें.


> पतंग उड़े आसमान में हर किसी की निराली
लाल, हरी, नीली, पीली और काली,
हम सब आओ मिलकर मनाएं वसंत पंचमी,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं.
हैप्पी बसंत पंचमी 2023.

> सरस्वती मां का वरदान मिले आपको
हर दिन मिले नई खुशी आपको,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी ऐ दोस्त,
जिंदगी में हर सफलता सदा मिले आपको.
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई.


> मां सरस्वती का वसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
हर काम आपका हो जाए सफल.
सरस्वती पूजा का यही है प्यार.


> वीणा लेकर हाथ में
मां सरस्वती हों आपके साथ में,
आपको मिले मां का ढेरो आशीर्वाद
हर दिन, हर पल और बार-बार
आप सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.


> खेतों में पीले सरसों के फूल, आसमान में उड़े पीली पतंग
रंग भी बरसे पीला, छाए हर ओर सरसों सी उमंग,
आप सभी के जीवन में यूं ही सदा रहे वसंत के रंग,
सभी को हैप्पी बसंत पंचमी 2023.

Advertisement


> पुस्तकों का सदा साथ हो
कलम पर आपका हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो
और पढ़ाई दिन-रात हो,
जिंदगी के सभी इम्तिहान में आप पास हों
बसंत पंचमी की आपको बधाई.

> ऋतु का त्योहार आया लेकर मौसम की बहार
चलो हम सभी साथ मनाएं मिलकर दिल में भर कर उमंग, प्यार
आप सभी को बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं


> या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
सरस्वती पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.


 

Advertisement
Advertisement