बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. सामने आया है कि नालंदा जिले के आकाश ने एक ऐप के जरिये घटना को अंजाम दिया था. INTERPOL की मदद से हुई यह गिरफ़्तारी हुई है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी. धीरेंद्र शास्त्री को बिश्नोई गैंग के नाम से ई-मेल आया था. आरोपी आकाश कुमार ने धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी.
छतरपुर जिले की पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना के कंकड़बाग इलाक़े के द्वारिका कॉलेज से गिरफ्तार किया है. शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे. सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. रुपए नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.