scorecardresearch
 

'ये तो अभी प्रारंभ है...', ऑपरेशन सिंदूर पर बाबा रामदेव ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत की कार्रवाई को लेकर बाबा रामदेव ने मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश को सही नेतृत्व मिला है.

Advertisement
X
मोदी सरकार की कार्रवाई पर बाबा रामदेव ने की तारीफ (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
मोदी सरकार की कार्रवाई पर बाबा रामदेव ने की तारीफ (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

Baba Ramdev on Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक और सैन्य स्तर दोनों पर दे दिया है. भारत ने 6-7 मई 2025 की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें नौ आतंकी कैंप पूरी तरह नष्ट कर दिए गए. बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ किए गए एयरस्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की. रामदेव ने कहा कि मुझे फक्र है कि देश को सही नेतृत्व मिला है. 

बाबा रामदेव बोले – आतंकियों की रीढ़ तोड़ी, प्रहार अभी प्रारंभ है

आजतक से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सेना ने प्रहराएं सन्निहिता जया या प्रशिक्षिता के संकल्प के साथ प्रहार किया है. सेना ने आतंकियों की रीढ़ तोड़ दी है. आतंकिस्तान बन चूके पाकिस्तान के नापाक इरादों पर जो पानी फेरा है वो पानी रोकना तो एक सिम्बोलिक था, लेकिन जिस तरह से वहां की सेना और बुजदिल राजनेताओं को सबक सिखाया गया है. उसपर मुझे गर्व है. 

वीरांगनाओं पर गर्व

उन्होंने कहा, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर भूमिका सिंह ने देश को पुख्ता जानकारी और साक्ष्य देकर गर्व का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि और विदेश सचिव विक्रम मिस्री जैसे योद्धाओं ने जिस आक्रमण की रणनीति बनाई, वह असाधारण है'.

यह भी पढ़ें: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में खलबली, पंजाब की CM मरियम नवाज ने किया इमरजेंसी का ऐलान

Advertisement

मजबूत नेतृत्व और बड़ा निर्णय

एक तो हमारा देश का नेतृत्व बड़ा है, ऐसे चुनौती पूर्ण समय में देश के नेतृत्व की पहचान होती है कि किस देश का नेतृत्व कैसा और कब कितना बड़ा निर्णय लेता और मुझे तो लगता है ये तो अभी प्रारंभ है.

शुद्धिकरण की जरूरत, प्रहार जारी रहना चाहिए

उन्होंने कहा कि वहां के बुजुर्ग नेता, शैतान जैसी सेना और आतंकियों ने देश को बर्बाद किया है. 'जैसे हम न्यू इंडिया की बात करते हैं, वैसे ही एक नया, शांति पूर्ण पाकिस्तान बनाने के लिए वहां शुद्धिकरण जरूरी है. जब तक वह नहीं होता, तब तक प्रहार जारी रहना चाहिए'.

भारक सरकार पर फक्र

बाबा रामदेव ने कहा, भारत की ओर से पाकिस्तान पर किया गया यह हमला आत्म संतोष देने वाला है. एक भारतीय नागरिक को होने के नाते एक गर्व की अनुभूति होती है. हम अपनी तीनों सेनाओं. देश की सरोकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह पर फक्र करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement