ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टियों की मदद से काले कानून को बनाया है. इसी के विरोध में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक विशाल रैली के आयोजन का ऐलान किया है जो कि हैदराबाद में होगी.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ (संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ 19 अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. इस जनसभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे.'
'जनसभा में भाग लेंगे AIMPLB के सदस्य'
उन्होंने कहा कि इस जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बड़े मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे. वे अपने भाषणों के जरिए से जनता को बताएंगे कि ये वक्फ (संशोधन) कानून वक्फ के पक्ष में नहीं है.
'ये कानून है असंवैधानिक'
AIMIM के प्रमुख ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून असंवैधानिक है. ये आर्टिकल 14, 25 और 26 का उल्लंघन है. ये विधेयक वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि वक्फ संपत्तियों के लिए खतरा है.
उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जितनराम मांझी, जयंती चौधरी, सीएम चंद्रबाबू नायडू और कुमारस्वामी की मदद से इस काले कानून को लाई है.
'वक्फ कमेटी से बात करने की कर रहे हैं कोशिश'
ओवैसी ने कहा कि हम वक्फ कमेटी के सदस्यों से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर उनका शेड्यूल इजाजत देता है तो वे भी आकर जनसभा में हिस्सा ले सकते हैं.