scorecardresearch
 

'मुसलमान वोट देने की मशीन नहीं, ATM भी नहीं...,' क्यों बरसे असदुद्दीन ओवैसी?

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी न महाराष्ट्र से एक भी मुस्लिम नेताओं के सांसद नहीं चुने जाने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जब मुसलमान वोट दे रहा है तो फिर हमारे उम्मीदवार क्यों नहीं जीत रहा है? उन्होंने इस सवाल पर मुसलमानों को सोचने की अपील की और कहा, "हम वोट देने की मशीन तो नहीं हैं."

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी, इम्तियाज जलील
असदुद्दीन ओवैसी, इम्तियाज जलील

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, "हम (मुसलमान) कोई वोट डालने वाली मशीन नहीं हैं. हम एटीएम नहीं हैं कि तुम आओ और हमको दबा दो और हम डालते जाएं वोट." उन्होंने कहा कि ये सवाल मुसलमानों को सोचना है. वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में थे, जब उन्होंने यह बात कही.

एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने महाराष्ट्र से संसद में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की कमी पर चिंता जताई. उनके मुताबिक, हाल के चुनावों में, महाराष्ट्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के उम्मीदवार जीते और सांसद बने, लेकिन कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं चुना गया.

यह भी पढ़ें: 'मोदी का बुल्डोजर...' असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर हंगामा, टीपू सुल्तान की फोटो भी दिखाई

लोगों को विचार करने की जरूरत- ओवैसी

ओवैसी का तर्क है कि इससे भारतीय लोकतंत्र की प्रतिनिधित्व क्षमता पर सवाल उठते हैं, क्योंकि उनका मानना ​​है कि अगर किसी विशेष समाज को (मुस्लिम समाज को) कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है, तो जिम्मेदार लोगों को इसपर सोचने की जरूरत है.

ओवैसी ने कहा, "महाराष्ट्र में ओबीसी समाज के उम्मीदवार चुनाव जीतकर सांसद बने. हालांकि, राज्य में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता. हम दावा करते हैं कि भारतीय लोकतंत्र लोकतंत्र का प्रतिनिधि स्वरूप है. अगर किसी खास समाज (मुस्लिम) का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है, तो जिम्मेदार लोगों को इस बारे में सोचना होगा."

Advertisement

'वोट देने के बावजूद मुस्लिम चुनाव नहीं जीत रहे हैं'

असद ओवैसी ने यह भी बताया कि पहली बार संसद में उच्च जाति और ओबीसी सांसदों का प्रतिनिधित्व बराबर है, लेकिन अन्य उम्मीदवारों को वोट देने के बावजूद मुस्लिम चुनाव नहीं जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सवाल सभी राजनीतिक दलों से है और खासकर मुसलमानों को इस सवाल पर सोचना है.

यह भी पढ़ें: 'संविधान एक किताब नहीं जिसे चूमा जाए और दिखाया जाए...' ओवैसी ने बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी जमकर लपेटा

उन्हेंने कहा, " पहली बार संसद में उच्च जाति और ओबीसी सांसदों का प्रतिनिधित्व बराबर है... जब मुसलमान सभी को वोट दे रहे हैं तो हमारे उम्मीदवार चुनाव क्यों नहीं जीत रहे हैं?..." महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पहले ओरंगाबाद) में पार्टी ने इम्तियाज जलील को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह शिवसेना के संदीपनराव भूमरे से 134,650 वोटों से हार गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement