जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LOC पार कर रहे आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकवादी की पहचान मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है, वह पाकिस्तानी नागरिक है. वह हथियारों, गोला-बारूद और जंगी सामान से लैस था. सेना ने कार्रवाई के दौरान गोला-बारूद बरामद कर लिए. साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तानी को मारे गए व्यक्ति का शव वापस लेने के लिए कहा है.
जानकारी के मुताबिक घुसपैठ के दौरान मारा गया आतंकी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का सदस्य हो सकता है. BAT पहले भी भारतीय सीमा में घुसकर हमला करने की कोशिश करती रही है. लिहाजा एक बार फिर इसी तरह का दुस्साहस किया जा रहा था. लिहाजा भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) को रोका, लेकिन घुसपैठिया नहीं माना.
भारतीय सेना ने कहा यह नियंत्रण रेखा के पार दोनों सेनाओं के बीच चल रहे संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन है. लेकिन भारतीय सेना घुसपैठियों या पाकिस्तानी सेना द्वारा किसी भी नापाक गतिविधि का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
एके-47 और 7 ग्रेनेड बरामद किए
सेना के अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिए ने पठानी सूट पहना हुआ था. वह एलओसी पार करने की कोशिश कर रहा था. भारतीय सेना ने संभावित मार्गों पर घात लगाकर हमला किया. सेना ने एक एके-47 और 7 ग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया.
ये पहचान पत्र मिले आतंकी के पास से
सेना ने कहा कि तलाशी में आतंकी के पास से पाकिस्तान का पहचान पत्र और टीकाकरण प्रमाण पत्र (पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियमन और समन्वय सरकार मंत्रालय द्वारा जारी) मिला है. आतंकी के पास से मिले साक्ष्यों से साफ होता है कि वह पाकिस्तान का नागरिक है. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना से आतंकी का शव वापस ले जाने के लिए कहा है.