पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर देशवासी जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है. लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. भारत सरकार भी लगातार एक्शन मोड में है और एक के बाद एक कड़े फैसलों ने दोनों देशों के बीच तनाव को कई गुना बढ़ा दिया है. इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी का श्रीनगर दौरा
पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वह 15 कोर में सुरक्षा बैठक की समीक्षा करेंगे और उस जगह पर भी जाएंगे जहां आतंकवादियों ने हमला किया था. गुरुवार को ही 20 देशों के राजनयिकों को विदेश मंत्रालय बुलाकर पाकिस्तान के आतंक की जानकारी दे दी गई.
कल ही यह तय हुआ कि शुक्रवार यानी आज सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर जाएंगे. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आर्मी इंटेलिजेंस ने टेरर लॉन्च पैड को चिह्नित कर लिया है. कूटनीतिक वॉर के बाद अब लोग सैन्य प्रहार की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 'आतंकियों ने जितना सोचा होगा उससे ज्यादा बड़ी सजा मिलेगी'.
गृह मंत्री के आवास पर बड़ी बैठक
दूसरी ओर सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते को भी स्थगित कर दिया है. इसे लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक अहम बैठक भी होगी. बैठक में जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.
भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को एक औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी थी. जल शक्ति मंत्रालय में सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय में सचिव सैय्यद अली मुर्तुजा को यह पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को संधि में बदलाव के लिए नोटिस दिया है.
पाकिस्तान में खौफ
भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है. पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर अपनी तरफ जवानों की संख्या बढ़ा दी है. साथ ही अपने जवानों को बंकर के अंदर रह कर ही निगरानी करने का आदेश दिया है. पाकिस्तानी आर्मी की 10 कोर का हेडक्वार्टर रावलपिंडी में है, उसे भी पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने अलर्ट रहने के लिए कहा है. इंटरनेशनल बॉर्डर के ठीक सामने सियालकोट की डिवीजन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, जिसका हेडक्वाटर गुजरांवाला में है.
भारतीय वायुसेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास
उधर, तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने सेंट्रल सेक्टर में ‘Exercise Aakraman’ (आक्रमण) शुरू कर दिया है. ये युद्धाभ्यास बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें भारतीय वायुसेना के मुख्य फाइटर जेट बेड़े- खासतौर पर राफेल और सुखोई-30 एमकेआई शामिल हैं. भारतीय वायुसेना के पास 2 राफेल स्क्वाड्रन हैं, जो अंबाला (पंजाब) और हाशिमारा (पश्चिम बंगाल) में तैनात हैं.
इन अत्याधुनिक जेट्स की मदद से पायलट ग्राउंड अटैक और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे जटिल अभियानों का अभ्यास कर रहे हैं. डिफेंस सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने पूर्वी सेक्टर से भी कई संसाधनों को सेंट्रल सेक्टर में शिफ्ट किया है ताकि विभिन्न भूभागों जैसे मैदान और पहाड़ों में लड़ाई के लिए रियल-टाइम अभ्यास हो सके.
नौसेना ने INS सूरत युद्धपोत से किया मिसाइल टेस्ट
भारतीय नौसेना ने दुश्मन की मिसाइलों के लिए काल कहे जाने वाले INS सूरत युद्धपोत से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल टेस्ट भी किया है. अरब सागर में एक समुद्री सतह के पास उड़ने वाले लक्ष्य पर 70 किलोमीटर इंटरसेप्शन रेंज वाली मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण पूरा कर लिया गया है.