राजस्थान के जैसलमेर में आज सुबह सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. यह हादसा जैसलमेर के जवाहर नगर इलाके में हुआ. अब सेना के इस एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पीछे जो प्रारंभिक कारण रहा उसका पता चल गया है. दरअसल क्रैश होने वाला भारतीय सेना का एयक्राफ्ट LCA यानी की लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस था. पहली बार तेजस के साथ इस तरह की कोई दुर्घटना घटी है. हादसे के वक्त सेना का यह एयरक्राफ्ट ऑपरेशनल ट्रेनिंग पर था. सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का ऑर्डर दे दिया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में जो प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई उसके अनुसार जैसलमेर में तेजस विमान के साथ हुई दुर्घटना का मुख्य कारण इंजन की विफलता बताया गया है. इंजन में अचानक आई खराबी का कारण तेजस विमान दुर्घटना का शिकार हो गई. रिपोर्ट के अनुसार घटना के पीछे का मुख्य कारण इंजन की विफलता प्रतीत हो रही है.
भारतीय वायु सेना के 18 स्क्वाड्रन का विमान पोखरण में भारत शक्ति अभ्यास में भाग ले रहा था. इसी सिलसिले में एक विमान एक और अन्य एयरक्राफ्ट के साथ खड़ा था. जिसने वहां पर बम गिराए. सूत्रों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि जब विमान के पायलट ने जैसलमेर शहर से बाहर निकलने का फैसला किया उससे पहले ही विमान के इंजन में खराबी आ गई थी.
भारतीय वायुसेना को इस दुर्घटना की सटीक जानकारी कारण पूरी जांच होने पर ही पता लग पाएगा. पायलट ने जेट में तकनीकी समस्या आने के बाद इजेक्ट करने का फैसला किया. इसके बाद सेना का विमान एक कस्बे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने सही समय पर खुद को प्लेन से इजेक्ट कर लिया. जिसके कारण इस हादसे में पायलट सुरक्षित बचने में कामयाब रहा.