पाकिस्तान में बैठी भिवाड़ी की अंजू को अब भारत की याद आई है. 15 अगस्त के मौके पर अंजू ने देशभक्ति गाने पर एक रील बनाई, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. लगातार वीडियो और अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली अंजू और नसरुल्ला ने अब मीडिया से भी दूरी बना ली है.
बता दें कि भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर बीते महीने अपने प्रेमी नसरुल्ला के पास पाकिस्तान चली गई थी. अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाया, इसके बाद उसने नसरुल्ला से निकाह कर लिया. यह मामला जब सुर्खियों में आया तो अंजू, नसरुल्ला और भिवाड़ी में मौजूद अंजू के पति अरविंद की पूरे देश में चर्चा होने लगी.
पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्ला के कई वीडियो भी सामने आए. पाकिस्तान में अंजू को तोहफे मिले तो वहां बातचीत में अंजू ने कई बार पाकिस्तान की तारीफ की. अंजू और नसरुल्ला के लोगों के साथ घूमते और डिनर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
यहां देखें वीडियो
भारत को लेकर क्या बोली पाकिस्तान में बैठी अंजू
14 अगस्त से पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है. इस मौके पर अंजू कई लोगों के साथ पाकिस्तान में जश्न मानती और केक काटती नजर आई. इसके बाद पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वो भारत की बेटी है. भारत में उसका जन्म हुआ है, वो भारत जाएगी. पाकिस्तान अच्छा और खूबसूरत है तो भारत भी उसे पसंद है, वो भी खूबसूरत है.
अंजू और नसरुल्ला ने मीडिया से बनाई दूरी
बताया जा रहा है कि अंजू का वीजा बढ़ चुका है. हालांकि वीजा कितने समय के लिए एक्सटेंड हुआ, अभी तक सरकारी दस्तावेज नहीं सामने आया है. अंजू और अरविंद के कई वीडियो सामने आए. इसके बाद वर्षों से चल रही अंजू की पाकिस्तान जाने की प्लानिंग का खुलासा हो गया. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. अब ऐसे में पाकिस्तान में मौजूद अंजू और नसरुल्ला ने मीडिया से दूरी बना ली है.
काफी समय बाद सामने आया अंजू का वीडियो
काफी समय बाद अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अंजू देशभक्ति गीत 'यह दुनिया एक दुल्हन' पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अंजू की चर्चा होने लगी है. जब इस संबंध में नसरुल्ला से संपर्क किया गया तो नसरुल्ला ने कुछ भी बात करने से मना कर दिया.
पुलिस में सुरक्षा एजेंसी कर रही है जांच पड़ताल
इस पूरे मामले में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है. भिवाड़ी पुलिस की तरफ से भी कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस व सुरक्षा एजेंसी आखिर क्यों चुप हैं.