scorecardresearch
 

एक घंटे में दो बार अंडमान में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

अंडमान-निकोबार में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई.

Advertisement
X
पोर्ट ब्लेयर था भूकंप का केंद्र (फोटो-NCS)
पोर्ट ब्लेयर था भूकंप का केंद्र (फोटो-NCS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहला भूकंप सुबह 6.27 बजे आया
  • दूसरी बार 7.21 बजे कांपी धरती

अंडमान-निकोबार में मंगलवार सुबह-सुबह एक ही घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप 4.3 और दूसरा भूकंप 4.6 तीव्रता का रहा. भूकंप में किसी के भी हताहत होने या नुकसान होने की अब तक कोई खबर नहीं है.

भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि अंडमान-निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही और इसकी गहराई 30 किलोमीटर अंदर थी.

इसके बाद 7 बजकर 21 मिनट पर फिर से भूकंप के झटके महसूस किए. इस बार भूकंप कैम्पबेल बे में आया, जिसकी तीव्रता 4.6 रही. इसकी गहराई 10 किमी थी.

पूर्वोत्तर में भी कांपी थी धरती

इससे पहले सोमवार रात को पूर्वोत्तर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रात 8 बजकर 16 मिनट पर मणिपुर के मोइरांग में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी गहराई जमीन से 58 किमी अंदर थी. मणिपुर से पहले रविवार देर रात 12 बजकर 38 मिनट में नागालैंड के कोहिमा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कोहिमा में आए भूकंप की तीव्रता 3.2 रही थी.

Advertisement

भूकंप से कैसे बचें?

भूकंप के झटके महसूस आने पर डरने की बजाय सावधानी और संयम बरतें. अगर आप भूकंप के झटके महसूस करते हैं तो सबसे पहले घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर जाने की कोशिश करें. अगर गली काफी संकरी हो और दोनों ही ओर बहुमंजिला इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा. तब घर में ही सुरक्ष‍ित ठिकाने पर रहें. अगर घर से बाहर निकलने में काफी वक्त लग सकता है, तो घर के कमरे के किसी कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं. कोशिश करें कि सिर के साथ-साथ शरीर के अन्य संवेदनशील अंग बचे रहें.

 

Advertisement
Advertisement