केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा की और अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में गृह मंत्रालय के कई अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस ग्रेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था. गृह मंत्री ने सभी अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल किए और फीडबैक लिया.
बताया जा रहा है कि इससे बैठक से पहले जम्मू हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से प्रधानमंत्री मोदी ने भी बात की है. जिसके बाद से गृह मंत्री अमित शाह लगातार वहां की सुरक्षा को लेकर आला अधिकारियों के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें: रियासी आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का एक्शन, पुलिस ने 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालात के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह 16 जून को एक बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर सुरक्षा से जुड़े सारे अधिकारी हिस्सा लेंगे. यह बैठक गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक में होगी.
4 दिन में 4 आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में 4 हमले कर चुके हैं. आतंकियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में हमला किया था. वह इलाके की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कठुआ में 2 आतंकियों को मार गिराया. बाकी आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला
सबसे पहले नौ जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था. ये हमला नौ जून की शाम तकरीबन 6:15 बजे के आसपास हुआ था. आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे.
आतंकी का स्केच जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में बस पर हुए हालिया हमले में शामिल किसी भी आतंकवादी के ठिकाने के बारे में कोई भी जरूरी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने आतंकी का स्केच जारी किया है.