scorecardresearch
 

'आपके खिलाफ क्यों ना लिया जाए एक्शन', पेशाब कांड पर एयर इंडिया को DGCA का कारण बताओ नोटिस

एयर इंडिया में महिला के साथ हुई बदसलूकी मामले में DGCA कड़ा रुख दिखा रहा है. जोर देकर कहा गया है कि एयरलाइन ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया था और जब DGCA ने सवाल-जवाब किए, तब जाकर इस मामले की जानकारी दी गई. इसी वजह से DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस
एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस

एयर इंडिया में महिला के साथ हुई बदसलूकी मामले में DGCA कड़ा रुख दिखा रहा है. जोर देकर कहा गया है कि एयरलाइन ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया था और जब DGCA ने सवाल-जवाब किए, तब जाकर इस मामले की जानकारी दी गई. इसी वजह से DGCA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

क्या है ये पूरा मामला?

अब जानकारी के लिए बता दें कि एयर इंडिया की पेरिस से नई दिल्ली की फ्लाइट में शराब के नशे में एक शख्स ने महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था. उस मामले में अब आरोपी यात्री पर कितना लंबा बैन लग सकता है, ये फैसला इंटरनल कमेटी द्वारा लिया जाएगा. ये बैन पूरी जिंदगीभर का भी हो सकता है. तीस दिनों के अंदर इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.
 उससे कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया के एक दूसरे विमान में एक यात्री ने महिला पर पेशाब किया था. दोनों ही मामलों को लेकर जबरदस्त बवाल देखने को मिला,

DGCA ने क्या कहा है?

अभी के लिए इस मामले में DGCA ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जारी बयान में कहा गया है कि आपके खिलाफ एक्शन क्यों ना लिया जाए, आपने अपना दायित्व ठीक तरह से नहीं निभाया है. लेकिन फिर भी न्यायिक प्रक्रिया को देखते हुए आपको जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया जाएगा. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

Advertisement

आरोपी के पिता ने क्या बोला?

वैसे पेरिस वाले कांड पर तो टाटा ग्रुप के चेयरमेन चंद्रशेखर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि ये घटना मेरे और एअर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय रही है. एअर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी. हम इस स्थिति को उस तरह से संबोधित करने में विफल रहे, जिस तरह से इसे करना चाहिए था. वहीं आरोपी शंकर के पिता ने भी इस मामले पर बड़ा बयान दिया था. उनकी तरफ से अपने बेटे का बचाव किया गया था. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मीडिया ने इस मामले को उछाला है, मैं उससे चिंतित हूं. असल तस्वीर अभी तक सामने नहीं आ पाई है. मेरे बेटे को कोई आइडिया ही नहीं था कि क्या हुआ? उसने कुछ नहीं किया. इस बात का कोई रिकॉर्ड भी नहीं है.

Advertisement
Advertisement