पटियाला हाउस कोर्ट मे शंकर मिश्रा की हिरासत मांगने की दिल्ली पुलिस की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. एयर इंडिया की उड़ान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि घटना के समय और उसके पहले के आचरण को देखना होगा. इसके बाद जांच के लिए पुलिस के बुलाने पर भी मिश्रा नहीं आया. वो कहां गया था? किससे मिला था? ये सब भी हमें जानना होगा. पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की कड़ियां जोड़कर हमें पूरे परिदृश्य को स्टेब्लिश करना है. हालांकि, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फिलहाल शंकर मिश्रा की कस्टडी नहीं दी है. एएसजे कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नए सिरे से पुलिस हिरासत रिमांड लेने के लिए मजिस्ट्रेट की कोर्ट जाने की छूट दी है.
पीड़िता के परिवार से सम्पर्क की कोशिश
पीड़िता के परिवार के लोगों से आरोपी ने सम्पर्क करने की कोशिश भी की थी. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि चोरी जैसे मामले में भी ये पता करना होता है कि वो कैसे घर मे घुसा? कहां से भागा? किधर भागा और कहां पहुंचा! वैसे ही इस मामले मे बयान दर्ज हो चुके हैं. अब हमें उसके आधार पर कड़ियां जोड़नी हैं. इसलिए हम शंकर की कस्टडी चाहते हैं.
यूरीन सैंपल पर भी सवाल
कोर्ट ने पूछा कि क्या मिश्रा का यूरीन सैंपल भी लेना चाहते हैं? कोर्ट ने कहा कि आप क्रू से पूछताछ करते तो वे बताते कि उसे कितनी शराब परोसी गई थी. आप ब्लड टेस्ट नहीं करा सकते थे? मिश्रा के वकील ने कहा कि यहां अपराध यह है कि उसने एक महिला के सामने अपनी सीट छोड़ दी. शंकर मिश्रा ने यह भी स्वीकार कि उसने चार पेग पी रखी थी.
कोर्ट ने पुलिस से पूछा क्या जरूरत है कस्टडी की?
कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि क्या जरूरत है कस्टडी की? मिश्रा की ओर से सीनियर एडवोकेट रमेश गुप्ता ने दलील रखी कि पूरा केस देखिये कितना हंगामा कर दिया गया. शिकायत एक महीने बाद दर्ज कराई गई. शिकायत भी क्या थी कि एयर इंडिया टिकट का पैसा वापस करे!
क्या था मामला
26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला का 164 का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड करवा दिया. पिछले दिनों पुलिस ने कहा था कि महिला जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं.