दिल्ली से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-111 में एक यात्री ने जमकर उत्पात मचाया. यात्री ने केबिन क्रू के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा. फ्लाइट लैंड होने के बाद यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में एक यात्री हिंसक हो गया. उसने केबिन क्रू के दो सदस्यों से मारपीट शुरू कर दी. हंगामा बढ़ने के बाद फ्लाइट को सुबह 9.40 बजे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर ही लैंड करा दिया गया. लैंडिंग के बाद क्रू ने केस दर्ज कराने के बाद यात्री को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के बाद एअर इंडिया ने कहा है कि मौखिक और लिखित चेतावनियां देने के बाद भी यात्री के व्यवहार में बदलाव नहीं आया. उसने केबिन क्रू के दो सदस्यों को शारीरिक नुकसान भी पहुंचाया. इसके बाद पायलट ने दिल्ली लौटने का फैसला लिया. फ्लाइट की लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद जताते हैं. लंदन की उड़ान के समय में आज बदलाव किया गया है.
इंडिगो की फ्लाइट में भी सामने आया था मामला
दो दिन पहले दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. 8 अप्रैल को फ्लाइट संख्या 6ई 308 में सवार एक 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी. क्रू मेंबर ने इस बात की जानकारी तुरंत विमान के कैप्टन को दी. यात्री को रोकने की कोशिश की गई तो उसने हंगामा शुरू कर दिया.
ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब पीने की हुई थी पुष्टि
फ्लाइट लैंड करने के बाद यात्री को बेंगलुरु में सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की. उसका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पााया गया.
यात्रियों ने सीट पर खड़े होकर किया था हंगामा
इससे पहले दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में दो यात्रियों दत्तात्रेय बापरेडकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा ने 23 मार्च को नशे में हंगामा किया था. एयरलाइंस की शिकायत पर इस मामले में मुंबई की सहार पुलिस ने दोनों यात्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. यात्रियों पर आरोप था कि पहले उन्होंने सीट पर बैठकर शराब पी और फिर फ्लाइट में जब सभी यात्रियों को बैठने को कहा गया था तब ये सीट पर खड़े होकर हंगामा करने लगे. जब उन्हें बैठने को कहा गया तो उन्होंने गाली गलौज की.
पहले भी सामने आए केस
- 4 मार्च को ही न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन फ्लाइट में यात्री ने शराब के नशे में पेशाब कर दी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.
- पिछले साल 6 दिसंबर को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में भी ऐसी ही घटना हुई थी. तब शराब के नशे में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी थी. बाद में पुरुष यात्री ने लिखित में माफी मांग ली थी.
- पिछले साल 26 नवंबर को भी न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में धुत एक यात्री महिला यात्री के सामने ही पेशाब करने लगा था.