Delhi AIIMS Registration: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान (AIIMS) में देश के कोने-कोने से लोग इलाज करवाने आते हैं. आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां इस अस्पताल में इलाज कराने आती हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले इस अस्पताल पर एक साइबर अटैक हुआ था जिसके बाद इस अस्पताल की सभी ऑनलाइन सर्विस बंद कर दी गई थीं. ऑनलाइन सर्विस बंद होने के कारण लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब AIIMS में OPD मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
ओपीडी की बुकिंग ऑफलाइन, ऑनलाइन और टेलिफोन के जरिए भी होती है. लेकिन साइबर अटैक के बाद रजिस्ट्रेशन समेत कई अन्य कामों को ऑफलाइन मोड में शुरू किया गया था. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए एक्सट्रा स्टाफ लगाया था. अब एक बार फिर OPD रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में शुरू कर दिया गया है.
कैसे लें AIIMS OPD का अपॉइंटमेंट?
आप सीधे भी ओपीडी काउंटर से पर्चा बनवा सकते हैं. इसके अलावा टेलिफोन और वेबसाइट के जरिए भी ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. ऐसे ले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
टेलिफोन से कैसे लें अपॉइंटमेंट?
011-26589142 इस टेलीफोन पर ओपीडी बुकिंग के लिए सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कॉल करके अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है.