scorecardresearch
 

Delhi AIIMS: एम्स में फिर शुरू OPD मरीजों का ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

AIIMS OPD Online Registration: दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल पिछले दिनों साइबर अटैक का शिकार हुआ था. इसके बाद AIIMS में सभी ऑनलाइन सेवाओं को ठप कर दिया गया था. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. अब एक बार फिर AIIMS OPD में रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
AIIMS Online Registartion (Representational Image)
AIIMS Online Registartion (Representational Image)

Delhi AIIMS Registration: दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान (AIIMS) में देश के कोने-कोने से लोग इलाज करवाने आते हैं. आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां इस अस्पताल में इलाज कराने आती हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले इस अस्पताल पर एक साइबर अटैक हुआ था जिसके बाद इस अस्पताल की सभी ऑनलाइन सर्विस बंद कर दी गई थीं. ऑनलाइन सर्विस बंद होने के कारण लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब AIIMS में OPD मरीजों का ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है. 

ओपीडी की बुकिंग ऑफलाइन, ऑनलाइन और टेलिफोन के जरिए भी होती है. लेकिन साइबर अटैक के बाद रजिस्ट्रेशन समेत कई अन्य कामों को ऑफलाइन मोड में शुरू किया गया था. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए एक्सट्रा स्टाफ लगाया था. अब एक बार फिर OPD रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में शुरू कर दिया गया है. 

कैसे लें AIIMS OPD का अपॉइंटमेंट?
आप सीधे भी ओपीडी काउंटर से पर्चा बनवा सकते हैं. इसके अलावा टेलिफोन और वेबसाइट के जरिए भी ओपीडी अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. ऐसे ले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

  • ORS पोर्टल (https://ors.gov.in) पर जाएं. 
  • AIIMS कैटिगरी में AIIMS Delhi सिलेक्‍ट करें. 
  • फिर Appointment का विकल्‍प चुनें.
  • उसके बाद New Appointment पर क्लिक करें. 
  • आपसे पूछा जाएगा कि कहां दिखाना है। एम्‍स के मेन कैंपस की ओपीडी में दिखाने के लिए 'Main Hospital, Rajkumari Amrit Kaur (RAK) Out Patient Department' को चुनें.
  • फिर आपसे डिपार्टमेंट पूछा जाएगा कि कहां दिखाना है. डिपार्टमेंट सिलेक्‍ट करेंगे तो फिर तारीख पूछी जाएगी.
  • तारीख भरने के बाद आपको ORS पोर्टल पर रजिस्‍टर या लॉगिन करना होगा.
  • प्रोसेस पूरा होने पर आपको कन्‍फर्मेशन SMS आएगा. 

टेलिफोन से कैसे लें अपॉइंटमेंट?
011-26589142 इस टेलीफोन पर ओपीडी बुकिंग के लिए सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कॉल करके अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement