अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में शनिवार को एक साढ़े चार साल की मासूम बच्ची के अपहरण की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया था. तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बच्ची को खोज लिया है और अपहरण करने वाली महिला निकिता दंतानी को गिरफ्तार कर लिया है.
नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. इस मामले के सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच समेत 8 टीमें गठित की गई थीं.
टीम को जांच में पता चला कि बच्ची का अपहरण निकिता दंतानी नाम की महिला ने किया था. बच्ची का परिवार उसे पहचान ना ले इसलिए महिला ने उसका अपहरण करके उसके बाल तक काट दिए थे. पूछताछ में निकिता ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है और कहा कि शादी के बाद कोई संतान न होने के कारण उसने मासूम का अपहरण किया था.
'चॉकलेट का लालच देकर किया अपहरण'
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल ने कहा, बच्ची का अपहरण लॉ गार्डन इलाके से हुआ, जहां बच्ची शनिवार को खेल रही थी. उसने बच्ची के साथ कुछ देर खेला और फिर चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने साथ ले गई. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिसकी वजह से बच्ची की खोज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन पुलिस ने आठ टीमें बनाकर इलाके के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की. एक टीम को जानकारी मिली कि बच्ची रिवरफ्रंट के पास एक महिला के साथ देखी गई है. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया और निकिता दंतानी को हिरासत में ले लिया.
'संतान न होने पर पति ने छोड़ा'
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि पहली शादी के बाद, उसके पति की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. इसके बाद उसने लव मैरिज की. लव मैरिज के बाद परिवार ने उसे छोड़ दिया था. इसके अलावा दूसरी शादी से निकिता को कोई संतान न होने कारण उसके पति ने भी उसे छोड़ दिया था. निकिता रिवरफ्रंट और आसपास के इलाकों में छोटे-मोटे काम करके गुजारा करती थी. उसने बताया कि उसे लगा कि यदि वह बच्ची को अपने साथ ले जाएगी तो उसका पति उसे स्वीकार कर लेगा. पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल चेकअप करवाया गया है और अभी निकिता से पूछताछ की जा रही है.