scorecardresearch
 
Advertisement

Ahmedabad Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद में घायलों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, क्रैश साइट से विमान का DVR बरामद... जल्द सुलझेगी गुत्थी!

aajtak.in | अहमदाबाद | 13 जून 2025, 6:30 PM IST

Ahmedabad Air India plane Crash LIVE Updates: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को करीब 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया था. इस हादसे में 265 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे. उन्होंने विमान हादसे वाली जगह का दौरा करने के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार से भी बातचीत की.

अहमदाबाद में घटनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो क्रेडिट - PTI) अहमदाबाद में घटनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो क्रेडिट - PTI)

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है. आज सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. करीब 9 बजे प्रधानमंत्री ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

क्रैश में मारे गए लोगों की शिनाख्त चुनौती बनी हुई है और इसके लिए डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 265 शव रखे गए हैं. विमान दुर्घटना की दो स्तरों पर जांच शुरू हो गई है, जिसमें एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय समिति शामिल है. ब्लैक बॉक्स से दुर्घटना के कारणों का पता चलने की उम्मीद है.

कल देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था. धमाके इतना तेज हुआ कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला. सभी को बाहर निकालने का काम पूरा हो चुका है. डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है. यह विमान लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी खबरों के बारे में आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - अहमदाबाद विमान हादसा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें, हर पल की जानकारी मिलेगी सबसे पहले

6:30 PM (4 सप्ताह पहले)

विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

Posted by :- Vishnu Rawal

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया है कि ब्लैक बॉक्स आखिरकार मिल गया है. उन्होंने कहा, 'AAIB (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) ने अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है. यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी.'

4:53 PM (4 सप्ताह पहले)

216 डीएनए सैंपल हुए

Posted by :- Vishnu Rawal

हादसे में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों के अब तक 216 डीएनए सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. इनके जरिए मृतकों की पहचान हो सकेगी.

2:55 PM (4 सप्ताह पहले)

गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मिले प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अहमदाबाद के दौरे के दौरान गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री ने परिवार से मुलाकात की तस्वीर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है.

 

2:43 PM (4 सप्ताह पहले)

भारत में बोइंग के 27 ड्रीमलाइनर

Posted by :- Anurag

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान जो कि गुरुवार को अहमदाबाद में दुर्घटना ग्रस्त हुआ, वह दुनिया भर के 30 देशों में उपलब्ध है. जिसे लंबी दूरी के लिए कई एविएशन कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. एयर इंडिया के पास 27 787-8 विमानों के अलावा विस्तारा एयरलाइंस के पास छह 787-9 विमान हैं.


 

Advertisement
2:33 PM (4 सप्ताह पहले)

मुआवजे को लेकर टाटा ग्रुप ने क्या दी है जानकारी?

Posted by :- Anurag

एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की सहायता प्रदान करने के लिए टाटा ग्रुप ने मुआवजे का ऐलान किया था. टाटा ग्रुप ने मृतकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी. 

हालांकि, लोगों के बीच भ्रम बना हुआ है कि ये जो राशि है वो विमान में सवार लोगों को ही मिलेगी या उन मृतकों के परिजन भी इसके हकदार होंगे, जो विमान में सवार नहीं थे? किन्हें सहायता राशि मिलेगी आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - टाटा समूह इन लोगों को देगा मुआवजा

2:26 PM (4 सप्ताह पहले)

आग के गोले के बीच भी सही सलामत बच गई भगवद्गीता

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में दो चमत्कार देखने को मिले. एक तो विमान में सवार सभी यात्रियों में से एक यात्री 'विश्वास कुमार' का बचना और दूसरा हादसे के मलबे में एक भगवद्गीता का सही-सलामत हालत में मिलना. 

यहां क्लिक कर पढ़िए मलवे से कैसे सही सलामत मिली भगवद्गीता - प्लेन क्रैश साइट पर एक नहीं दो चमत्कार

2:20 PM (4 सप्ताह पहले)

लंदन बेटे से मिलने जा रहीं थीं कल्पनाबेन, प्लेन क्रैश में हो गया आखिरी सफर

Posted by :- Anurag

गुजरात के वड़ोदरा के मांजलपुर इलाके में रहते प्रजापति परिवार की महिला कल्पनाबेन प्रजापति को पहली बार लंदन का वीज़ा मिला था और वह अपने बेटे से मिलने उसी प्लेन में जा रही थी जो क्रेश हो गया. डरते-डरते प्लेन में तो बैठी लेकिन उसे कहा पता था की यह उसका आखिरी सफर है. कल्पनाबेन का बेटा लंदन नौकरी कर रहा है. आखिरी बार कल्पना प्रजापति की उनके छोटे बेटे के साथ वीडियो कॉल पर बात हुई थी. उनका बोर्डिंग पास आ गया था और वह प्लेन में बैठने के लिए ही जा रहे थे तब बात हुई थी.

कल्पनाबेन प्रजापति


इनपुट: दिग्विजय पाठक

2:00 PM (4 सप्ताह पहले)

गुजरात एटीएस को फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिला

Posted by :- Anurag

विमान हादसे मामले में घटनास्थल से गुजरात एटीएस की टीम को फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद कर लिया है, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की तलाश जारी है. 

DVR की बरामदगी क्यों है अहम, आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का DVR बरामद


 

1:16 PM (4 सप्ताह पहले)

एअर इंडिया के पूर्व कमर्शियल पायलट ने हादसे पर खड़े किए सवाल

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना पर एयर इंडिया के पूर्व कमर्शियल पायलट और BJD नेता मनमथ राउत्रे ने एअर इंडिया के ट्रेनिंग स्टैंडर्ड पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि विमान का मेंटेनेंस चल रहा था, काफी काम पूरा हो चुका था और कई कंपोनेंट की मरम्मत हो चुकी थी. शायद मेंटेनेंस के दौरान कोई गलती हुई और ये हादसा हो गया. इस विमान के लिए बोइंग का रिकॉर्ड आज तक बेदाग रहा है.

 

Advertisement
1:05 PM (4 सप्ताह पहले)

बीजे मेडिकल के मेस में खाना बनाने वाले ने क्या बताया?

Posted by :- Anurag

एअर इंडिया का विमान बीजे मेडिकल के अंडर ग्रैजुएट छात्रों के मेस से टकरा गई थी. अब मीडिया से मेस में खाना बनाने वाले ठाकुर रवि ने बातचीत करते हुए बताया, 'इस दुर्घटना में मेरी मां सरलाबेन प्रल्हादजी ठाकुर और मेरी दो साल की बेटी अद्यारवी ठाकुर दुर्घटना के बाद से लापता हैं. मैं, मेरी पत्नी और मेरी मां मेस में खाना बनाने का काम किया करते थे'. 


 

12:40 PM (4 सप्ताह पहले)

जानवर-पक्षी भी नहीं बच सके... 1000 डिग्री तक पहुंच गया था तापमान, विमान हादसे पर बोले अधिकारी

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान के अंदर और  आसपास का तापमान करीब 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो गया था. तापमान इतना बढ़ गया था कि घटनास्थल पर मौजूद कुत्ते और पक्षी भी बच नहीं पाए.

12:30 PM (4 सप्ताह पहले)

एस जयशंकर ने ब्रिटेन, कनाडा और पुर्तगाल के विदेश मंत्रियों से की बात, अहमदाबाद क्रैश को लेकर दी जानकारी

Posted by :- Anurag

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ संपर्क में हैं. 

 

12:15 PM (4 सप्ताह पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विमान दुर्घटना की न्यायिक जांच की मांग की

Posted by :- Anurag

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के विमान हादसे की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जांच का नेतृत्व या तो मौजूदा या सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) न्यायाधीश द्वारा किया जाना चाहिए. 

इनपुट: सगाय राज

11:53 AM (4 सप्ताह पहले)

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में 70 से 80 डॉक्टरों की टीम तैनात

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में कल (गुरुवार) से ही 70 से 80 डॉक्टरों की तैनाती की गई. इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक पांच शवों की पहचान की जा गई है. इन शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. पहचाने गए शवों में राजस्थान के दो, गुजरात के भावनगर जिले के दो और मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति के शव शामिल हैं.

इनपुट: अतुल तिवारी 

Advertisement
11:30 AM (4 सप्ताह पहले)

गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के पड़ोसी ने क्या कहा?

Posted by :- Anurag

एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के पड़ोसी से समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की. पड़ोसी महिला ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह अभी भी हमारे बीच में ही हैं. मेरी तबीयत इतनी नाजुक हो गई कि कल से कुछ बोला ही नहीं जा रहा है. हमारे साथ वह हर त्योहार मनाया करते थे. उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.

 

11:09 AM (4 सप्ताह पहले)

डीएनए मिलान के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शव

Posted by :- deepak mishra

अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि यहां मौजूद विमान दुर्घटना के पीड़ितों का शव DNA मिलान के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों को सौंप दिए जाएंगे. बीजे मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया चल रही है. डीएनए नमूने लिए जाएंगे और मिलान के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे. घटना की गंभीरता और शवों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए डीएनए मिलान की इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम तीन दिन या उससे अधिक समय लग सकता है. मृतकों के परिजन इस बारे में अधिक जानकारी कंट्रोल रूम के फोन नंबर से प्राप्त कर सकते हैं. (इनपुट: ब्रिजेश दोषी)

10:49 AM (4 सप्ताह पहले)

'मेरी नजरों के सामने सब कुछ हुआ...', हादसे में बचे यात्री ने बताया क्या-क्या हुआ

Posted by :- Anurag

सरकारी मीडिया चैनल डीडी न्यूज़ ने इस दुर्घटना में बचे इकलौते यात्री विश्वास कुमार से बातचीत की है. इस दौरान विश्वास ने बताया कि 5 से 10 सेकंड के लिए लगा कि सब थम सा गया हो. बाद में विमान में बत्तियां जलने लगीं. हादसे के समय मैं सीट समेत बाहर आ गया. मैं कूदा नहीं था. सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हुआ कि कुछ समझ नहीं आया.

विश्वास कुमार ने क्या-क्या बताया है, आप पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - रमेश विश्वास कुमार ने बताया प्लेन क्रैश में कैसे बचे जिंदा

 

10:32 AM (4 सप्ताह पहले)

विमान हादसे में बचे एकलौते यात्री ने डॉक्टरों को क्या बताया?

Posted by :- Anurag

एअर इंडिया विमान हादसे में जीवित बचे विश्वास कुमार ने डॉक्टरों के साथ दुर्घटना को लेकर बातें साझी की हैं. डॉक्टरों के अनुसार, विश्वास ने बताया कि दुर्घटना हुई तो विमान टूट गया और वह अपने सीट समेत बाहर आ गया और इस तरह वह आग की लपटों में नहीं घिरा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने विमान से कूदकर अपनी जान नहीं बचाई.

इनपुट: दिव्येश सिंह
 

10:25 AM (4 सप्ताह पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना

Posted by :- Anurag

एअर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है.

 

Advertisement
10:21 AM (4 सप्ताह पहले)

एअर इंडिया विमान हादसे में बचे यात्री से प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल में की मुलाकात

Posted by :- Anurag

एअर इंडिया विमान हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल अस्पताल में मुलाकात की है. प्रधानमंत्री ने विश्वास का हालचाल जाना है.

10:00 AM (4 सप्ताह पहले)

हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी की समीक्षा बैठक

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लेन क्रैश साइट का दौरा करने के बाद सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कई मंत्री और अफसर मौजूद हैं.

 

9:52 AM (4 सप्ताह पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे की जगह का लिया जायजा, तस्वीरें आईं सामने

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घटनास्थल से तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. उनके साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, कई सीनियर अधिकारी समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे. 

 

9:46 AM (4 सप्ताह पहले)

ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे

Posted by :- Anurag

ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचे हैं. एअर इंडिया के विमान हादसे में ब्रिटेन के 53 नागरिक सवार थे. इस घटना को लेकर ब्रिटिश सरकार ने गंभीर चिंता व्यक्त की है . 

 

9:41 AM (4 सप्ताह पहले)

सिविल अस्पताल से प्रधानमंत्री मोदी हुए रवाना

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में विमान हादसे में घायलों से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल अस्पताल से रवाना हो गए हैं. अब थोड़ी देर में प्रधानमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे और साथ ही गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी से मुलाकात करेंगे.


 

Advertisement
9:30 AM (4 सप्ताह पहले)

सिविल अस्पताल में घायलों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एअर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की. अस्पताल में 40 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज चल रहा है, जो इस दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए.

 

9:24 AM (4 सप्ताह पहले)

सिविल अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश साइट का दौरा करने के बाद सिविल अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. यहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे.

 

9:18 AM (4 सप्ताह पहले)

सिविल अस्पताल के लिए रवाने हुए प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश साइट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं. यहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे.


 

9:15 AM (4 सप्ताह पहले)

अहमदाबाद में क्रैश साइट पर पहुंचे PM मोदी

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में विमान क्रैश साइट पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री ने हादसे का जायजा लिया है. 


 

9:01 AM (4 सप्ताह पहले)

क्रैश साइट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एअर इंडिया के विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है. 

 

Advertisement
8:57 AM (4 सप्ताह पहले)

अहमदाबाद: घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

Posted by :- Anurag

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया AI-171 विमान हादसे के घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. टीम मलबे की जांच करेगी ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. घटना के जांच के लिए कई केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं.

 

8:45 AM (4 सप्ताह पहले)

एअर इंडिया ने परजिनों के लिए स्थापित किया सहायता केंद्र

Posted by :- Anurag

एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है. भारत और विदेश के लिए हॉटलाइन नंबर जारी की गई. भारत के भीतर से 1800 5691 444 और भारत के बाहर से 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं. 

 

8:32 AM (4 सप्ताह पहले)

अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद हैं.

इनपुट: अतुल तिवारी

8:19 AM (4 सप्ताह पहले)

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और केंद्रीय उड्डयन मंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे

Posted by :- Anurag

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंच गए हैं.


 

7:58 AM (4 सप्ताह पहले)

अंजलि रूपाणी से मिले गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी

Posted by :- Anurag

गुजरात के पूर्व सीएम और दिवंगत बीजेपी नेता विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी अहमदाबाद पहुंच गई हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने उनसे मुलाकात की. गुरुवार को हुए हादसे में पूर्व सीएम की मौत हो गई थी. वह लंदन अपने परिवार से मिलने जा रहे थे.

 

Advertisement
7:53 AM (4 सप्ताह पहले)

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में सुरक्षा सख्त, SPG के निर्देश पर पुलिस सतर्क

Posted by :- Anurag

विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निर्देश पर अहमदाबाद पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. घायल लोगों का इलाज C7 बिल्डिंग में चल रहा है, उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. C7 बिल्डिंग के पास बैरिकेड्स लगाए गए हैं और प्रवेश-निकास को सील कर दिया गया है.

इनपुट: दिव्येश सिंह

7:05 AM (4 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी के अहमदाबाद दौरे से पहले हर्ष संघवी और रत्नाकर एयरपोर्ट पर पहुंचे

Posted by :- Anurag

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और बीजेपी के राज्य महासचिव रत्नाकर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. आज (शुक्रवार) सुबह 8 बजकर 30 मिनट के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं. 


 

5:35 AM (एक महीने पहले)

सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे PM मोदी, क्रैश साइट का करेंगे दौरा

Posted by :- Yogesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका यह दौरा करीब 2 घंटे का रहेगा और वे सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले एयरपोर्ट से सीधे क्रैश साइट का दौरा करेंगे, इसके बाद सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर सकते हैं. अंत में वह एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा लेंगे.

5:34 AM (एक महीने पहले)

शशि थरूर ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख

Posted by :- Yogesh

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट से अभी लंदन पहुंचा हूं और हादसे की भयावह खबर सुनी. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'

5:33 AM (एक महीने पहले)

अहमदाबाद विमान हादसे पर IMA ने जताया शोक, घायलों के इलाज में जुटी मेडिकल टीम

Posted by :- Yogesh

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. IMA ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. IMA गुजरात ब्रांच की एक विशेष डॉक्टरों की टीम और IMA MSN के सहयोग से मौके पर और सिविल अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए तैनात कर दी गई है. IMA ने कहा कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हर संभव चिकित्सा सहयोग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
5:33 AM (एक महीने पहले)

अहमदाबाद विमान हादसा: दुनियाभर से आई संवेदनाओं पर जयशंकर ने जताया आभार

Posted by :- Yogesh

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुई जनहानि पर दुनियाभर से मिले शोक संदेशों के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सभी वैश्विक नेताओं और सरकारों का आभार व्यक्त किया है. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह संदेश साझा किया.

5:32 AM (एक महीने पहले)

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे वाली साइट पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

Posted by :- Yogesh

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा कर लिया गया है. इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सुबह 8:30 बजे पीएम मोदी क्रैश साइट का दौरा करेंगे.

5:32 AM (एक महीने पहले)

विमान हादसे की जांच में सहयोग करेगी अमेरिका की टीम

Posted by :- Yogesh

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान हादसे की जांच में अब अमेरिका भी भारत की मदद करेगा. अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने घोषणा की है कि वह एक विशेषज्ञ जांच दल भारत भेज रहा है, जो भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau - AAIB) के साथ मिलकर इस हादसे की जांच में सहयोग करेगा. NTSB ने बताया कि उसका यह दल विमान तकनीक, उड़ान डेटा रिकॉर्डर, ब्लैक बॉक्स विश्लेषण और संरचनात्मक जांच में विशेषज्ञता रखता है. अमेरिकी जांचकर्ताओं के शामिल होने से इस भीषण हादसे के पीछे की तकनीकी और संभावित मानवीय चूक को लेकर गहन जांच की उम्मीद की जा रही है.

5:31 AM (एक महीने पहले)

विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि

Posted by :- Yogesh

अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट के भयावह हादसे के बाद हालात बेहद दर्दनाक हैं. अहमदाबाद पुलिस के डिप्टी कमिश्नर कनन देसाई ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद अब तक 265 शवों को सिविल अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा, “हमें जो संदेश मिला है, उसके अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं.”  यह हादसा हालिया वर्षों में भारत की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में गिना जा रहा है, जिसने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है.

5:31 AM (एक महीने पहले)

हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

Posted by :- Yogesh

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी डिपार्टमेंट एक साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री, 12 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से एक यात्री के बचने की जानकारी मिली है. मैं उनसे मिलकर आया हूं. मृत्यु का आंकड़ा डीएनए टेस्ट और पहचान के बाद ही आधिकारिक रूप से बताया जा सकेगा. गुजरात सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया था. सभी ने एक साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य चालू किया. उन्होंने कहा कि गरमी और सवा लाख लीटर ईंधन जो विमान के अंदर था, उसकी वजह से किसी को बचाने का मौका नहीं मिला. मैं घटनास्थल पर भी जाकर होकर आया हूं. सभी को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. करीब 1 हज़ार से ज्यादा DNA टेस्ट करने पड़ेंगे और सभी गुजरात में ही होंगे.

Advertisement
Advertisement