अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है. आज सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. करीब 9 बजे प्रधानमंत्री ने घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.
क्रैश में मारे गए लोगों की शिनाख्त चुनौती बनी हुई है और इसके लिए डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 265 शव रखे गए हैं. विमान दुर्घटना की दो स्तरों पर जांच शुरू हो गई है, जिसमें एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय समिति शामिल है. ब्लैक बॉक्स से दुर्घटना के कारणों का पता चलने की उम्मीद है.
कल देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था. धमाके इतना तेज हुआ कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला. सभी को बाहर निकालने का काम पूरा हो चुका है. डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.
हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है. यह विमान लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी खबरों के बारे में आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - अहमदाबाद विमान हादसा
अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें, हर पल की जानकारी मिलेगी सबसे पहले
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया है कि ब्लैक बॉक्स आखिरकार मिल गया है. उन्होंने कहा, 'AAIB (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) ने अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है. यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी.'
हादसे में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों के अब तक 216 डीएनए सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. इनके जरिए मृतकों की पहचान हो सकेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अहमदाबाद के दौरे के दौरान गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री ने परिवार से मुलाकात की तस्वीर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया है.
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान जो कि गुरुवार को अहमदाबाद में दुर्घटना ग्रस्त हुआ, वह दुनिया भर के 30 देशों में उपलब्ध है. जिसे लंबी दूरी के लिए कई एविएशन कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. एयर इंडिया के पास 27 787-8 विमानों के अलावा विस्तारा एयरलाइंस के पास छह 787-9 विमान हैं.
एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की सहायता प्रदान करने के लिए टाटा ग्रुप ने मुआवजे का ऐलान किया था. टाटा ग्रुप ने मृतकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी.
हालांकि, लोगों के बीच भ्रम बना हुआ है कि ये जो राशि है वो विमान में सवार लोगों को ही मिलेगी या उन मृतकों के परिजन भी इसके हकदार होंगे, जो विमान में सवार नहीं थे? किन्हें सहायता राशि मिलेगी आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - टाटा समूह इन लोगों को देगा मुआवजा
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में दो चमत्कार देखने को मिले. एक तो विमान में सवार सभी यात्रियों में से एक यात्री 'विश्वास कुमार' का बचना और दूसरा हादसे के मलबे में एक भगवद्गीता का सही-सलामत हालत में मिलना.
यहां क्लिक कर पढ़िए मलवे से कैसे सही सलामत मिली भगवद्गीता - प्लेन क्रैश साइट पर एक नहीं दो चमत्कार
गुजरात के वड़ोदरा के मांजलपुर इलाके में रहते प्रजापति परिवार की महिला कल्पनाबेन प्रजापति को पहली बार लंदन का वीज़ा मिला था और वह अपने बेटे से मिलने उसी प्लेन में जा रही थी जो क्रेश हो गया. डरते-डरते प्लेन में तो बैठी लेकिन उसे कहा पता था की यह उसका आखिरी सफर है. कल्पनाबेन का बेटा लंदन नौकरी कर रहा है. आखिरी बार कल्पना प्रजापति की उनके छोटे बेटे के साथ वीडियो कॉल पर बात हुई थी. उनका बोर्डिंग पास आ गया था और वह प्लेन में बैठने के लिए ही जा रहे थे तब बात हुई थी.
इनपुट: दिग्विजय पाठक
विमान हादसे मामले में घटनास्थल से गुजरात एटीएस की टीम को फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद कर लिया है, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की तलाश जारी है.
DVR की बरामदगी क्यों है अहम, आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का DVR बरामद
अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना पर एयर इंडिया के पूर्व कमर्शियल पायलट और BJD नेता मनमथ राउत्रे ने एअर इंडिया के ट्रेनिंग स्टैंडर्ड पर सवाल खड़ा किए हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि विमान का मेंटेनेंस चल रहा था, काफी काम पूरा हो चुका था और कई कंपोनेंट की मरम्मत हो चुकी थी. शायद मेंटेनेंस के दौरान कोई गलती हुई और ये हादसा हो गया. इस विमान के लिए बोइंग का रिकॉर्ड आज तक बेदाग रहा है.
एअर इंडिया का विमान बीजे मेडिकल के अंडर ग्रैजुएट छात्रों के मेस से टकरा गई थी. अब मीडिया से मेस में खाना बनाने वाले ठाकुर रवि ने बातचीत करते हुए बताया, 'इस दुर्घटना में मेरी मां सरलाबेन प्रल्हादजी ठाकुर और मेरी दो साल की बेटी अद्यारवी ठाकुर दुर्घटना के बाद से लापता हैं. मैं, मेरी पत्नी और मेरी मां मेस में खाना बनाने का काम किया करते थे'.
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान के अंदर और आसपास का तापमान करीब 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो गया था. तापमान इतना बढ़ गया था कि घटनास्थल पर मौजूद कुत्ते और पक्षी भी बच नहीं पाए.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि वह इस संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ संपर्क में हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के विमान हादसे की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जांच का नेतृत्व या तो मौजूदा या सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) न्यायाधीश द्वारा किया जाना चाहिए.
इनपुट: सगाय राज
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में कल (गुरुवार) से ही 70 से 80 डॉक्टरों की तैनाती की गई. इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक पांच शवों की पहचान की जा गई है. इन शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. पहचाने गए शवों में राजस्थान के दो, गुजरात के भावनगर जिले के दो और मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति के शव शामिल हैं.
इनपुट: अतुल तिवारी
एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के पड़ोसी से समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की. पड़ोसी महिला ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह अभी भी हमारे बीच में ही हैं. मेरी तबीयत इतनी नाजुक हो गई कि कल से कुछ बोला ही नहीं जा रहा है. हमारे साथ वह हर त्योहार मनाया करते थे. उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि यहां मौजूद विमान दुर्घटना के पीड़ितों का शव DNA मिलान के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों को सौंप दिए जाएंगे. बीजे मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया चल रही है. डीएनए नमूने लिए जाएंगे और मिलान के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे. घटना की गंभीरता और शवों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए डीएनए मिलान की इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम तीन दिन या उससे अधिक समय लग सकता है. मृतकों के परिजन इस बारे में अधिक जानकारी कंट्रोल रूम के फोन नंबर से प्राप्त कर सकते हैं. (इनपुट: ब्रिजेश दोषी)
सरकारी मीडिया चैनल डीडी न्यूज़ ने इस दुर्घटना में बचे इकलौते यात्री विश्वास कुमार से बातचीत की है. इस दौरान विश्वास ने बताया कि 5 से 10 सेकंड के लिए लगा कि सब थम सा गया हो. बाद में विमान में बत्तियां जलने लगीं. हादसे के समय मैं सीट समेत बाहर आ गया. मैं कूदा नहीं था. सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हुआ कि कुछ समझ नहीं आया.
विश्वास कुमार ने क्या-क्या बताया है, आप पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - रमेश विश्वास कुमार ने बताया प्लेन क्रैश में कैसे बचे जिंदा
एअर इंडिया विमान हादसे में जीवित बचे विश्वास कुमार ने डॉक्टरों के साथ दुर्घटना को लेकर बातें साझी की हैं. डॉक्टरों के अनुसार, विश्वास ने बताया कि दुर्घटना हुई तो विमान टूट गया और वह अपने सीट समेत बाहर आ गया और इस तरह वह आग की लपटों में नहीं घिरा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने विमान से कूदकर अपनी जान नहीं बचाई.
इनपुट: दिव्येश सिंह
एअर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है.
एअर इंडिया विमान हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल अस्पताल में मुलाकात की है. प्रधानमंत्री ने विश्वास का हालचाल जाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लेन क्रैश साइट का दौरा करने के बाद सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में कई मंत्री और अफसर मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घटनास्थल से तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. उनके साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, कई सीनियर अधिकारी समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे.
ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचे हैं. एअर इंडिया के विमान हादसे में ब्रिटेन के 53 नागरिक सवार थे. इस घटना को लेकर ब्रिटिश सरकार ने गंभीर चिंता व्यक्त की है .
अहमदाबाद में विमान हादसे में घायलों से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल अस्पताल से रवाना हो गए हैं. अब थोड़ी देर में प्रधानमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे और साथ ही गुजरात के दिवंगत पूर्व सीएम विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एअर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की. अस्पताल में 40 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज चल रहा है, जो इस दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए.
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश साइट का दौरा करने के बाद सिविल अस्पताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. यहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे.
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश साइट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं. यहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में विमान क्रैश साइट पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री ने हादसे का जायजा लिया है.
अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एअर इंडिया के विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है.
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया AI-171 विमान हादसे के घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. टीम मलबे की जांच करेगी ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके. घटना के जांच के लिए कई केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं.
एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है. भारत और विदेश के लिए हॉटलाइन नंबर जारी की गई. भारत के भीतर से 1800 5691 444 और भारत के बाहर से 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद हैं.
इनपुट: अतुल तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंच गए हैं.
गुजरात के पूर्व सीएम और दिवंगत बीजेपी नेता विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी अहमदाबाद पहुंच गई हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने उनसे मुलाकात की. गुरुवार को हुए हादसे में पूर्व सीएम की मौत हो गई थी. वह लंदन अपने परिवार से मिलने जा रहे थे.
विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निर्देश पर अहमदाबाद पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. घायल लोगों का इलाज C7 बिल्डिंग में चल रहा है, उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. C7 बिल्डिंग के पास बैरिकेड्स लगाए गए हैं और प्रवेश-निकास को सील कर दिया गया है.
इनपुट: दिव्येश सिंह
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और बीजेपी के राज्य महासचिव रत्नाकर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. आज (शुक्रवार) सुबह 8 बजकर 30 मिनट के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका यह दौरा करीब 2 घंटे का रहेगा और वे सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले एयरपोर्ट से सीधे क्रैश साइट का दौरा करेंगे, इसके बाद सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर सकते हैं. अंत में वह एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा लेंगे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट से अभी लंदन पहुंचा हूं और हादसे की भयावह खबर सुनी. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. IMA ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. IMA गुजरात ब्रांच की एक विशेष डॉक्टरों की टीम और IMA MSN के सहयोग से मौके पर और सिविल अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए तैनात कर दी गई है. IMA ने कहा कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हर संभव चिकित्सा सहयोग उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुई जनहानि पर दुनियाभर से मिले शोक संदेशों के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सभी वैश्विक नेताओं और सरकारों का आभार व्यक्त किया है. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह संदेश साझा किया.
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा कर लिया गया है. इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सुबह 8:30 बजे पीएम मोदी क्रैश साइट का दौरा करेंगे.
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान हादसे की जांच में अब अमेरिका भी भारत की मदद करेगा. अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने घोषणा की है कि वह एक विशेषज्ञ जांच दल भारत भेज रहा है, जो भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau - AAIB) के साथ मिलकर इस हादसे की जांच में सहयोग करेगा. NTSB ने बताया कि उसका यह दल विमान तकनीक, उड़ान डेटा रिकॉर्डर, ब्लैक बॉक्स विश्लेषण और संरचनात्मक जांच में विशेषज्ञता रखता है. अमेरिकी जांचकर्ताओं के शामिल होने से इस भीषण हादसे के पीछे की तकनीकी और संभावित मानवीय चूक को लेकर गहन जांच की उम्मीद की जा रही है.
अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट के भयावह हादसे के बाद हालात बेहद दर्दनाक हैं. अहमदाबाद पुलिस के डिप्टी कमिश्नर कनन देसाई ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद अब तक 265 शवों को सिविल अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा, “हमें जो संदेश मिला है, उसके अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं.” यह हादसा हालिया वर्षों में भारत की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में गिना जा रहा है, जिसने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी डिपार्टमेंट एक साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री, 12 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से एक यात्री के बचने की जानकारी मिली है. मैं उनसे मिलकर आया हूं. मृत्यु का आंकड़ा डीएनए टेस्ट और पहचान के बाद ही आधिकारिक रूप से बताया जा सकेगा. गुजरात सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया था. सभी ने एक साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य चालू किया. उन्होंने कहा कि गरमी और सवा लाख लीटर ईंधन जो विमान के अंदर था, उसकी वजह से किसी को बचाने का मौका नहीं मिला. मैं घटनास्थल पर भी जाकर होकर आया हूं. सभी को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. करीब 1 हज़ार से ज्यादा DNA टेस्ट करने पड़ेंगे और सभी गुजरात में ही होंगे.