scorecardresearch
 

बिहार में BJP का फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा, कांग्रेस ने उड़ाया मजाक, सुनें 'आज का दिन'

बीजेपी ने बिहार में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया तो कई वादों पर घिर गई. इनमें से एक था बिहार की जनता को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन बांटने का वादा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके वादे का मज़ाक़ उड़ाया.

Advertisement
X
विजन डॉक्यूमेंट जारी करती बीजेपी (फोटो-PTI)
विजन डॉक्यूमेंट जारी करती बीजेपी (फोटो-PTI)

बीजेपी ने बिहार में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया तो कई वादों पर घिर गई. इनमें से एक था बिहार की जनता को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन बांटने का वादा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके वादे का मज़ाक़ उड़ाया और कहा कि भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है. ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें. राहुल के इस हमले की धार समझने के लिए हमने बात की आनंद पटेल से जो कांग्रेस की सियासत पर बारीक नज़र रखते हैं और उसके बाद हमने बात की हमारे सहयोगी हिमांशु मिश्रा से और समझा कि बीजेपी बचाव में क्या तर्क दे रही है. 

पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार चुनाव की सबसे नई खोज हैं. हालांकि उनका प्रभाव नीतीश, तेजस्वी या चिराग जैसा नहीं मगर तमाम मुद्दों पर उनकी राय सुनी खूब जा रही हैं. हमारे साथी उत्कर्ष सिंह की मुलाक़ात बिहार में पुष्पम प्रिया चौधरी से हुई. इस ख़ास बातचीत की एक झलक में सुनिए कि वो बिहार के विकास मॉडल, नेपोटिज़्म, अपने चुनावी प्रतिद्विंद्वियों पर क्या बोलीं. 

दिवाली क़रीब है और लग रहा है सरकार आम लोगों को तोहफ़ा देनेवाली है. लोन मोरेटोरियम के दौरान ब्याज पर ब्याज से राहत दी जा सकती है. करोड़ों लोगों को इससे फ़ायदा मिलेगा. सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस ब्याज माफी पर अपनी मुहर लगा दी है और सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार इस पर अपनी बात रखेगी. तो क्या है इस मामले में अपडेट और क्या सरकार ने लोन मोरेटेरियम के ज़रिए आम लोगों को दिवाली गिफ्ट देने की तैयारी वाकई कर ली है? बता रहे हैं इंडिया टुडे टीवी के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव.

Advertisement

अक्सर चाइनीज़ सामान के बहिष्कार की अपील आप सुनते होंगे. सरहद पर हर विवाद के बाद इस अपील को बार बार दोहराया जाता है. अब आपको एक आँकड़ा बताते हैं. इससे आप अनुमान लगा सकेंगे कि चाइनीज़ माल के बहिष्कार को लोग कितना सीरियसली लेते हैं.. स्मार्टफोन्स की बिक्री का जो नया आँकड़ा आया है वो चुग़ली कर रहा है कि जब भारत-चीन में टेंशन चरम पर थी तब भी इंडियन मार्केट में चीनी ब्रांड्स के फ़ोन सबसे ज़्यादा बिके. ये रिपोर्ट क्या कहती है बता रहे हैं टेक की ख़बरें कवर करनेवाले हमारे साथी मुंज़ीर अहमद.


और ये भी जानिए कि 23 अक्टूबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी चंद मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement