खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ टी 20 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो वहीं दूसरी तरफ नीरव मोदी के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर-रिजवान के आगे न्यूजीलैंड ने किया सरेंडर
पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया. पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में कमाल कर दिया और शतकीय साझेदारी की. इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही. पाकिस्तान तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीेलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.
2. नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटेन HC ने खारिज की प्रत्यर्पण रोकने की अपील
भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने इसे हरी झंडी दिखा दी है. वहां के हाई कोर्ट की तरफ से उस याचिका को खारिज कर दिया गया है जहां पर प्रत्यर्पण रोकने की अपील की गई थी. कोर्ट का कहना है कि नीरव का प्रत्यर्पण किसी भी नजरिए से अन्यायपूर्ण या दमनकारी नहीं होगा. अब जानकारी के लिए बता दें कि भारत लंबे समय से नीरव मोदी का प्रत्यर्पण चाहता है. लेकिन ब्रिटेन में शरण लिए बैठा नीरव मोदी उस एक्शन से बचने के लिए लगातार अलग-अलग तर्क दे रहा है.
3. 18 साल में पहली बार, फेसबुक से 11000 कर्मचारियों की छंटनी, पढ़ें: जुकरबर्ग का इमोशनल मैसेज
ट्विटर (Twitter) के बाद अब फेसबुक (Facebook) से बड़े पैमाने पर कर्मचारी निकाले जाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा इंक ने बुधवार को एक झटके में 11000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर निकालने पर अपनी मुहर लगा दी है. इस बारे में खुद मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने जानकारी दी है. कंपनी की ओर से लागत बढ़ने का हवाला देकर कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा है.
4. आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रामपुर में चुनाव को लेकर दिया बड़ा निर्देश
सपा विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रामपुर में उपचुनाव कराने को लेकर फिलहाल अभी पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर सत्र अदालत को आदेश दिया है कि वह पहले आजम खान की अपील पर विचार करे. इसके बाद चुनाव आयोग को नतीजे के आधार पर 11 नवंबर को या उसके बाद रामपुर विधानसभा सीट के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए एक गजट अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया.
5. बाबरी मस्जिद केस: हाई कोर्ट से आडवाणी को बड़ी राहत, बरी के खिलाफ दायर याचिका खारिज
बाबरी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जहां पर लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य नेताओं को बरी करने का विरोध किया गया था. अयोध्या के ही दो मुस्लिम निवासियों ने बीजेपी नेता के बरी वाले आदेश का विरोध किया था, उनकी तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई थी. लेकिन उस मामले में लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य नेताओं को राहत मिली है.