scorecardresearch
 
Advertisement

Pak Vs Nz Live Score T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बाबर-रिजवान के आगे न्यूजीलैंड ने किया सरेंडर

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 नवंबर 2022, 5:55 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई है और ये पाकिस्तान है. बुधवार को सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम से होगा.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच (Photo: Getty Images) पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच (Photo: Getty Images)

हाइलाइट्स

  • टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
  • पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हराया
  • बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान रहे जीत के हीरो
  • 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा फाइनल

पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने कमाल किया. पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में कमाल कर दिया और शतकीय साझेदारी की. इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही. पाकिस्तान तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीेलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया.

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

•    बनाम भारत- 4 विकेट से हार
•    बनाम जिम्बाब्वे- 1 रन से हार
•    बनाम नीदरलैंड्स- 6 विकेट से जीत
•    बनाम साउथ अफ्रीका- 33 रनों से जीत
•    बनाम बांग्लादेश- 5 विकेट से जीत
•    बनाम न्यूजीलैंड- 7 विकेट से जीत (सेमीफाइनल)
•    फाइनल- 13 नवंबर

4:58 PM (3 वर्ष पहले)

बाबर-रिजवान के कमाल से जीत गया पाकिस्तान

Posted by :- Mohit Grover

सिडनी में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 152 का स्कोर बनाया, जब न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी तब ऐसा लगा कि यहां पिच काफी हरकत कर रही है और बल्लेबाजी मुश्किल है. लेकिन बाबर-रिजवान की जोड़ी ने ऐसी क्लास चलाई कि हर कोई हैरान हो गया. दोनों ही बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में फेल नज़र आए थे, लेकिन जहां टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने कमाल किया. दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में 105 रनों की साझेदारी की. 

बाबर आजम ने इस मैच में 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली. आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया. पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. सिडनी में हुए मुकाबले में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से दमदार जीत हुई. यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है और अब उसकी नज़र अपने दूसरे खिताब पर होगी. गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल से तय हो जाएगा कि 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान किससे भिड़ेगा. 

4:46 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर गया है, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर 132 रन हो गया है, दो विकेट गिर चुके हैं. 

Advertisement
4:26 PM (3 वर्ष पहले)

बाबर आजम आउट, क्या पलटेगा मैच?

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है, कप्तान बाबर आजम 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 12.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 105/1 हो गया है, ऐसे में अब न्यूजीलैंड को यहां पर उम्मीद है कि मैच कुछ हदतक पलट सकता है.

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

बाबर आजम ने जमाई फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कमाल की पारी खेली है और इस वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. बाबर ने 38 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और फॉर्म में वापसी की. पूरे वर्ल्ड कप में बाबर आजम रनों के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह फुल फॉर्म में आ गए हैं.
 

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

बाबर-रिजवान के आगे सब फेल

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के लिए बाबर-रिजवान की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. सिर्फ 8 ओवर में ही टीम का स्कोर 68 रन पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 153 रनों का टारगेट दिया है और अब जीत के लिए सिर्फ 85 रनों की जरूरत है.

3:50 PM (3 वर्ष पहले)

बाबर-रिजवान ने मचाई तबाही

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी शुरुआत की है. पाकिस्तान का स्कोर पावरप्ले में ही 50 के पार चला गया है और अब न्यूजीलैंड दबाव में आता दिख रहा है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सिर्फ 153 का टारगेट दिया है. 
 

3:39 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हुई हो गई है और बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की है. 3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 24 रन हो गया है. 

Advertisement
3:22 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तानी बॉलर्स की दमदार बॉलिंग

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के लिए इस मैच में उसके बॉलर्स ने कमाल कर दिया. शाहीन आफरीदी ने यहां 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद नवाज़ को एक विकेट मिला. खास बात यह रही कि पाकिस्तानी बॉलर्स ने न्यूजीलैंड को रन नहीं बनाने दिए और उसे बांधकर रखा.
 

3:18 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया है. डेरेल मिचेल की 53 और केन विलियमसन की 46 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड बड़ी मुश्किल इस टारगेट तक पहुंच पाया. अब पाकिस्तान को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसे इस लक्ष्य को हासिल करना होगा.
 

3:05 PM (3 वर्ष पहले)

18 ओवर का खेल पूरा

Posted by :- Mohit Grover

केन विलियमसन के आउट होने के बाद भी न्यूजीलैंड के स्कोर में तेजी नहीं आई है. 18 ओवर का मैच खत्म हो गया है और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन बने हैं. 

3:00 PM (3 वर्ष पहले)
2:57 PM (3 वर्ष पहले)

केन विलियमसन का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने आखिरकार केन विलियमसन को आउट कर दिया है. सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में केन विलियमसन 42 बॉल में सिर्फ 46 ही रन बना पाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 117 रन पर 4 विकेट हो गया है. अब न्यूजीलैंड की पारी में 18 बॉल बाकी हैं. 

Advertisement
2:46 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर में 100 के पार पहुंच गया है, टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. आखिरी पांच ओवर में अब न्यूजीलैंड को बड़े शॉट खेलने होंगे तभी सेमीफाइनल में सम्मानजनक स्कोर बन पाएगा. अभी केन विलियमसन और डिरेल मिचेल क्रीज पर हैं.

2:22 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की पारी के 10 ओवर पूरे

Posted by :- Mohit Grover

पहले सेमीफाइनल में दस ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर काफी खराब है और अब बड़ा स्कोर बनाने के लिए आखिरी 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी.

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है. आठ ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 49 रन पर तीन विकेट हो गया है. मोहम्मद नवाज़ ने ग्लेन फीलिप्स को सिर्फ 6 रन के स्कोर पर कैच आउट कर लिया.

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में पाकिस्तान मजबूत

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पूरे रंग में दिखाई पड़ रही है. पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवा दिए हैं. छठे ओवर की आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को डेवॉन कॉन्वे का विकेट मिला. शादाब खान की डायरेक्ट हिट लगते ही डेवॉन कॉन्वे अपना विकेट गंवा बैठे. न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर में 38 रन पर दो विकेट हो गया है. 

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

बंध गए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

Posted by :- Mohit Grover

पांच ओवर का खेल हो गया है और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बैकफुट पर नज़र आ रही है. पांच ओवर मे सिर्फ 30 रन बने हैं और एक विकेट गिर गया है. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और डेवॉन कॉन्वे क्रीज़ पर मौजूद हैं.

Advertisement
1:48 PM (3 वर्ष पहले)

3 ओवर में 19 रन हुआ स्कोर

Posted by :- Mohit Grover

पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद अब न्यूजीलैंड ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. केन विलियमसन और डेवॉन कॉन्वे ने पारी को संभालने की कोशिश की है. 3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन हो गया है.

1:37 PM (3 वर्ष पहले)

पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड को झटका लगा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के लिए इस मैच में कमाल की शुरुआत हुई है. न्यूजीलैंड ने भले ही पहली बॉल पर चौका मार दिया हो, लेकिन तीसरी बॉल पर फिन एलेन के रूप में पहला विकेट भी गिर गया. शाहीन आफरीदी ने दूसरी बॉल पर भी विकेट लिया था, लेकिन अंपायर का फैसला बदला गया. हालांकि, तीसरी बॉल पर फिन एलेन फिर आउट हुए और अबकी बार यह फैसला सही था.

1:08 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की पहले बॉलिंग है, यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऐसे में अब कीवी टीम की नज़र बड़ा स्कोर बनाने पर है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऐसी है...

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी
न्यूजीलैंड- फिन ऐलन, डिवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट
 

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान पांच विकेट से जीता
न्यूजीलैंड नौ विकेट से जीता
पाकिस्तान 6 विकेट से जीता
पाकिस्तान 5 विकेट से जीता
पाकिस्तान 4 विकेट से जीता

Advertisement
12:19 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान दोहराएगा 1992 की कहानी

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: कहीं टी20 वर्ल्ड कप ना जीत जाए पाकिस्तान, 1992 में भी बने थे ऐसे ही हालात!

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की क्या होगी प्लेइंग-11?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड में सेमीफाइनल आज, ये हो सकती है प्लेइंग-11

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हैं. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने शुरुआत भले ही बेहतर नहीं की थी, लेकिन टीम ने लगातार तीन मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंच गई. दूसरी ओर केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement