खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्यारे को तुरंत पकड़ भी लिया गया. वहीं अमरनाथ गुफा के पास शाम को बादल फट गया. इसमें अभी तक पांच लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि वह अखिलेश यादव की तरफ से तलाक का इंतजार कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ दिया. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या हो गई है. उनको शुक्रवार सुबह दो गोलियां मारी गई थीं. हमले के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. गोली लगने के बाद उनको हार्ट अटैक भी आया था, इसके साथ ही उनका काफी खून भी बह गया था. 67 साल के शिंजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, लेकिन डॉक्टर्स को इसमें सफलता नहीं मिली. बता दें कि शिंजे आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है.
J-K: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 लोगों की मौत की खबर
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार की शाम अमरनाथ की गुफा के पास बादल फट गया. इसमें पांच लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा कई लोग लापता भी हो गए हैं. हालांकि कितने लोग लापता हुए हैं, इसकी संख्या सामने नहीं आई है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
'अखिलेश यादव की ओर से 'तलाक' का इंतजार कर रहा हूं', मीटिंग में न बुलाए जाने पर बिफरे ओपी राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से तलाक का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि साथ में उनका ये भी कहना है कि वो अपनी ओर से गठबंधन तोड़ने की पहल नहीं करेंगे. यूपी के मऊ जिले में पार्टी की बैठक में उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने की खुद पहल नहीं करेंगे. वो अखिलेश की ओर से तलाक का इंतजार करेंगे.
Steve Smith: फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ... डेढ़ साल बाद शतक जड़कर विराट कोहली को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट आए हैं. स्मिथ ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ दिया. स्मिथ ने 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने कुल 14 चौके लगाए. पहले दिन खेल खत्म होने तक स्मिथ 109 रनों पर नाबाद थे. स्टीव स्मिथ ने लगभग डेढ़ साल एवं 16 पारियों के बाद टेस्ट मैच में शतक लगाया है.
सिर्फ आज ही का दिन है, जब दुनिया की 99 फीसदी आबादी को एकसाथ मिलती है सूरज की पूरी रोशनी
आज का दिन यानी 8 जुलाई 2022 को पूरी दुनिया की 99 फीसदी आबादी को सीधे सूरज की रोशनी मिलती है. अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह के 11:15 UTC पर. यानी भारतीय समयानुसार शाम को 4:45 बजे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है? ये तो आगे पढ़कर पता चलेगा. कोलंबिया विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इंटरनेशनल अर्थ साइंस इंफॉर्मेशन नेटवर्क के वैज्ञानिक कहते है.