आज की खास खबर की बात करें जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 दहशतगर्दों को मार गिराया. इसके साथ ही इलाके को घेर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन जारी है.
यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने 8 जनवरी सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली. उनका घर पर चल ही इलाज चल रहा था. वह तीन बार विधानसभा अध्य्क्ष भी रहे. 10 नवंबर 1934 को उनका जन्म हुआ था. पं. केशरी नाथ त्रिपाठी अपने पिता की सात संतानों में चार बेटियों और तीन बेटों में सबसे छोटे थे.
J-K: बालाकोट में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 दहशतगर्दों को मार गिराया. इसके साथ ही इलाके को घेर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार देर रात जिले के बालाकोट सेक्टर में आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो आतंकी मारे गए. अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवानों ने एक गांव में संदिग्ध गतिविधि देखी. इसके बाद फायरिंग की.
उत्तराखंड के जोशीमठ में 11 और परिवारों को शनिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. शहर में दरार से प्रभावित घरों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या होगा जोशीमठ का? क्या होगा उन परिवारों का जो अपना आशियाना टूटते देख रहे हैं? जोशीमठ का यही दर्द देखने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. अलग-अलग हिस्सों का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से बातचीत की. जहां लोगों ने अपना दर्द मुख्यमंत्री के साथ साझा किया.
पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. सर्दी का सितम कुछ दिन थमता भी नजर नहीं आ रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 8 जनवरी को उत्तर-पश्चिम के सभी राज्यों में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घने से घना कोहरा बरकरार रहने वाला है. आइये जानते हैं राजधानी समेत आज क्या रहेगा देश के मौसम का हाल.
पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार, 3100 रुपये प्रति पैकेट तक पहुंचीं कीमतें, 1 की चली गई जान
पाकिस्तान में आटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आटे की कीमत पड़ोसी देश में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. बाजार से आटा खरीदना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. पूरे पाकिस्तान में बाजार से सब्सिडी वाले आटा का स्टॉक समाप्त हो चुका है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सरकार की ओर से अब सब्सिडी वाले आटे कम कीमत पर नागरिकों को उपलब्ध कराने की पहल करनी पड़ी है. रविवार को पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में सरकार की ओर से सब्सिडी वाले आटे के पैकेट बाजार की तुलना में कम कीमत पर आम नागरिकों में बांटे गए. इसे लेने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और देश में सब्सिडी वाले आटे के पैकेट पाने की कोशिश में उमड़ी भीड़ की वजह से तीन हादसे हुए जिनमें कई लोग घायल हो गए हैं.