उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा चोटी पर हुए हिमस्खलन की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस कोर्स के ट्रेनीज की खोज के लिए गुरुवार को भी खोज अभियान जारी रहा. यहां से अबतक 19 डेडबॉडी निकाले जा चुके हैं. उधर, उत्तर बाहरी दिल्ली इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने दावा किया है कि पूरी वारदात में एक नाबालिग लड़की का हाथ है. उसी ने प्लान बनाया और अपने भाई, दो दोस्तों की मदद से लड़के की मारपीट के बाद हत्या कर दी. इस घटना के पीछे पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या को लेकर विवाद की आशंका जताई है.पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा चोटी पर हुए हिमस्खलन की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस कोर्स के ट्रेनीज की खोज के लिए गुरुवार को भी खोज अभियान जारी रहा. यहां से अबतक 19 डेडबॉडी निकाली जा चुकी हैं.
2- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के लिए कत्ल की साजिश! दिल्ली में नाबालिग लड़की ने करवा दी दोस्त की हत्या
उत्तर बाहरी दिल्ली इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने दावा किया है कि पूरी वारदात में एक नाबालिग लड़की का हाथ है. उसी ने प्लान बनाया और अपने भाई, दो दोस्तों की मदद से लड़के की मारपीट के बाद हत्या कर दी. इस घटना के पीछे पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या को लेकर विवाद की आशंका जताई है.
3- 'उसने चाकू से बच्चों को काटा', थाईलैंड मास मर्डर के चश्मदीद टीचर ने बताई पूरी स्टोरी
थाईलैंड में हुए मास मर्डर में एक चश्मदीद शिक्षक ने बताया कि ये पूरी वारदात एक चाकू से अंजाम दी गई. डेकेयर सेंटर के टीचर ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि वह जो चाकू लाया था वह घास काटने जैसा घुमावदार था. जब उनसे पूछा गया कि चावल में इस्तेमाल की जाने वाली दरांती थी? इस पर शिक्षक ने कहा कि मुझे नहीं पता, मैंने केवल हैंडल देखा.
4- श्रावस्ती: बाढ़ में नाव पलटने से लेखपाल लापता, साथियों ने तैरकर बचाई जान
श्रावस्ती के अशरफ नगर में आई बाढ़ में एक नाव पलट गई. इसमें एक लेखपाल लापता हो गए हैं. उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. उनके साथियों ने तैरकर अपनी जान बचाई. वे यहां बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए आए हुए थे. राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां बाढ़ आ गई है.
5- US: मारिजुआना रखने के लिए जेल में बंद सभी आरोपी होंगे रिहा, बाइडेन का बड़ा ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मारिजुआना को लेकर बनी पॉलिसी में बदलाव का ऐलान किया. इसके तहत फेडरल कानून के तहत मारिजुआना रखने के आरोप में जेल में बंद आरोपियों को रिहा करने के आदेश दिए गए. बाइडेन ने कहा कि मारिजुआना का इस्तेमाल करने या रखने से कई जिंदगियां बर्बाद होती हैं.