scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जून 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. NDA की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए. इसके साथ ही वह राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से उथल-पुथल हो सकती है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को चुना गया NDA संसदीय दल का नेता
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को चुना गया NDA संसदीय दल का नेता

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जून 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. NDA ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नरेंद्र मोदी को NDA के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. सरकार बनाने के साथ गठबंधन में शामिल कौन सी पार्टी ने क्या मांग रखी है इस पर भी चर्चा जारी है. उधर, महाराष्ट्र में उद्धव गुट का दावा है कि शिंदे गुट के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं. अलीगढ़ में ससुराल वालों ने महिला को पेड़ से बांध कर पीटा है, ऐसे आरोप हैं. 

दो सीटों वाली RLD का फोकस किसान और नौजवान, IT मंत्रालय पर टीडीपी की नजर, सहयोगी दलों की क्या मांगें?

लोकसभा चुनाव 2024 में आरएलडी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी. पार्टी ने बागपत और बिजनौर में जीत भी हासिल की. केंद्र में एनडीए सरकार बनाने जा रहा है और चूंकि आरएलडी अब एनडीए का हिस्सा है इसलिए पार्टी ने मंत्रालय की मांग भी की है. आरएलडी ने किसान या युवाओं से संबंधित मंत्रालय की मांग की है. यूपी कैबिनेट मंत्री और आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा, 'हमें लगता है कि जयंत चौधरी को अहम जिम्मेदारी मिलनी चाहिए.

NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद NDA अब सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और इसी के साथ राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी है. नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. सामने आया है कि शपथ ग्रहण की तारीख भी आ गई है. नई सरकार का शपथ ग्रहण आगामी 9 जून को होगा.

Advertisement

Aligarh: चीखती-चिल्लाती रही महिला, ससुराल वालों ने पेड़ से बांधकर पीटा, FIR दर्ज

यूपी के अलीगढ़ में रहने वाली एक महिला को उसके ही ससुरालियों ने सार्वजनिक तौर पर पेड़ से बांध दिया और मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला पेड़ से बंधी हुई रोती-बिलखती दिखाई दे रही है. उसके आसपास गांव की अन्य महिलाएं-बच्चे भी बैठे हुए हैं. मायके से पहुंचे परिजनों ने उसको मुक्त कराया.

UP: फतेहपुर में SBI की ब्रांच में मिले नकली नोट, शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में भारी मात्रा में जाली नोट पकड़े गए. इस घटना के सामने आने के बाद आरबीआई कानपुर अनुभाग के अधिकारी ने शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. एफआईआर से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस समय जाली नोट अधिक संख्या में पाए जा रहे हैं.

'शिवसेना के 5-6 विधायक हमारे संपर्क में...', उद्धव गुट का दावा, क्या महाराष्ट्र में फिर उठ रहा उलट-फेर का तूफान

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासी तूफान आने की स्थिति बन रही है. नतीजतन यहां एक बार फिर से पार्टी में भगदड़ देखने को मिल सकती है. इस बार डांवाडोल की ये स्थिति शिंदे गुट के सामने है. सूत्र बता रहे हैं कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना में अब सब कुछ ठीक नहीं रहा है. महाराष्ट्र में एक और सियासी तूफान उठचा दिख रहा है. यूबीटी सेना का दावा है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई विधायक उनके संपर्क में हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement