आज शाम की ताजा खबरों की बात करें तो सबसे प्रमुख खबर जदयू और बीजेपी में मनमुटाव की रही. नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे, लेकिन बिहार में उनके एक कार्यक्रम में शामिल होने की फोटो सामने आई हैं, जबकि उन्होंने अपने नहीं आने की वजह कोरोना से हाल में ठीक होना बताई थी. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दोनों पार्टी के बीच तकरार की खबरों को बल दिया. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली रेसलर दिव्या काकरान की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इनाम ना मिलने की शिकायत, स्पाइस जेट की लापरवाही से जुड़ी खबर और कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ी खबर प्रमुख रही...
नीति आयोग की बैठक के लिए कोरोना का बहाना! मगर हस्तकरघा दिवस के प्रोग्राम में नजर आए नीतीश
जेडीयू नेता आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार आज नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे. इसके बाद बिहार एनडीए में दरार की चर्चा तेज हो चली है और राजनीतिक घटनाक्रम से भी ऐसा लग रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में हुए नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए. इसकी वजह नीतीश का 3 अगस्त को ही कोरोना से निगेटिव होना बताई, लेकिन रविवार शाम को ही नीतीश कुमार पटना में हस्तकरघा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कई और नेता मौजूद थे. सवाल है कि क्या नीतीश कुमार ने जान बूझकर दिल्ली आने का मन नहीं बनाया? इस कार्यक्रम के लिए जारी तस्वीरों में नीतीश कुमार बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक भारतीय रेसलर्स ने गेम्स में 6 गोल्ड समेत 12 मेडल हासिल किए. इसी मे से एक महिला पहलवान दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. लेकिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिकायत की है. दिव्या ने ट्वीट कर कहा, 'मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहेदिल से धन्यवाद. मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हूं और यहीं अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हू परंतु अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई और कोई मदद नहीं दी गई.'
SpiceJet की लापरवाही, नहीं आई बस तो दिल्ली एयरपोर्ट पर पैदल ही चले पैसेंजर
इंडियन एयरलाइंस की लापरवाही से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं. ताजा मामले में स्पाइसजेट (Spicejet) की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. शनिवार रात स्पाइसजेट की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट (Hyderabad-Delhi Flight) से बड़ी संख्या में उतरे पैसेंजरों को दिल्ली एयरपोर्ट के टरमैक (Tarmac) पर पैदल चलना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन उन्हें टर्मिनल (Airport Terminal) तक ले जाने के लिए करीब 45 मिनट तक बस मुहैया नहीं करा सकी.
पटियाला सेंट्रल जेल से 19 मोबाइल बरामद, दीवारों में छेद बनाकर छिपाए गए थे फोन
पंजाब के पटियाला से क्राइम से जुड़ी एक बड़ी खबर है. यहां की पटियाला सेंट्रल जेल में रविवार को अधिकारियों ने अचानक पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों को जेल से 19 की-पैड मोबाइल बरामद हुए हैं. ये मोबाइल जेल की बैरक की दीवारों और फर्श में बनाए गए छोटे-छोटे छेदों के अंदर छिपाए गए थे. फिलहाल ये पता नहीं लग सका है कि ये फोन किस-किस कैदी के हैं. अधिकारियों ने इन फोन को जांच के लिए भेज दिया है. ताकि पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन लोगों से बातचीत के लिए किया गया है.
आज से KBC का आगाज, करोड़ों का सवाल, जानिए कहां से आता है विजेताओं को देने के लिए पैसा?
लोगों के बीच लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का नया सीजन आज से शुरू हो रहा है. लोगों को यहां अपनी बुद्धि के बल पर कुछ सवालों का जवाब देकर करोड़ों रुपये जीतने को मिलते हैं. लेकिन लोगों के मन में कौतूहल है कि कौन बनेगा करोड़पति में दिए जाने वाले इनाम के लिए पैसे कहां से आते हैं. इसके बारे में सोनी एंटरटेनमेंट का कहना है कि इसके लिए पैसे स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग से आते हैं. इस बार शो का रिवेन्यू 450 करोड़ रुपये तक हो सकता है.