कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने खुद पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने एफआईआर की वैधता, शुद्धता और औचित्य को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिक दायर करके एफआईआर रद्द करने की मांग की है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का दुनियाभर के बाजारों पर बड़ा असर बड़ा है. सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जापान के निक्केई में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- तीन नोटिस के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, आज खत्म हो रही मद्रास HC से मिली राहत
कुणाल कामरा ने पिछले दिनों एक वीडियो में कथित तौर पर बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था, इसके बाद कुणाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.
दुनियाभर के शेयर बाजारों की गिरावट पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बाइडेन के कार्यकाल के दौरान अन्य देशों ने अमेरिका के साथ बुरा सुलूक किया. हमारे खराब नेतृत्व की वजह से ऐसा हुआ.
आज हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में, 10 तारीख तक हरियाणा और चंडीगढ़ में, 07 से 10 तारीख के दौरान पंजाब में, 07 और 08 तारीख को दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट है.
4- आईपीएल में आज मुंबई-बेंगलुरु की टक्कर... बुमराह की वापसी तय, कोहली-रोहित पर भी निगाहें
आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होनी है. मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ चुके हैं. बुमराह इस मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.
5- आज जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने बताया है कि गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 की घोषणा 7 अप्रैल को शाम 5 बजे की जाएगी. जिन छात्रों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट - gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.