मुंबई में विजयादशमी के दिन हुई सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की राजनीतिक रैलियों में इन मुद्दों पर बयानबाजी हुई. उद्धव शिंदे पर अपनी वफादारी तोड़ने का आरोप लगाकर उन्हें गद्दार और कटप्पा कहा तो सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने जो किया वो गद्दारी नहीं बल्कि गदर है. उधर, अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिको में फायरिंग की बड़ी घटना हुई है. यहां बंदूकधारी लोगों ने खुलेआम लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें मेयर और उनके पिता सहित 18 लोगों की जान चली गई. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
गद्दारी या गदर? दशहरा रैली में ऐसे हुई उद्धव बनाम शिंदे के बीच सीधी जुबानी जंग!
वारिस, वफादारी और विरासत... मुंबई में विजयादशमी के दिन हुई सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की राजनीतिक रैलियों में इन मुद्दों पर बयानबाजी हुई. उद्धव शिंदे पर अपनी वफादारी तोड़ने का आरोप लगाकर उन्हें गद्दार और कटप्पा कहा तो सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने जो किया वो गद्दारी नहीं बल्कि गदर है.
मैक्सिको में ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 पुलिसवालों और मेयर सहित 18 लोगों की मौत
अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिको में फायरिंग की बड़ी घटना हुई है. यहां बंदूकधारी लोगों ने खुलेआम लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें मेयर और उनके पिता सहित 18 लोगों की जान चली गई. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है, हालांकि अब तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.
'मुलायम सिंह यादव के लिए डोनेट करना चाहते हैं किडनी...' सपा नेता ने अखिलेश को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. इसमें सपा नेता ने कहा है कि अगर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को किडनी की आवश्यकता होती है तो मैं अपनी किडनी डोनेट करने को तैयार हूं. सपा नेता ने इस संबंध में अखिलेश के साथ ही रामगोपाल यादव व मेदांता अस्पताल के निदेशक को पत्र लिखा है.
Pakistan: इमरान ने जांच एजेंसी के चीफ को वॉशरूम में करवा दिया था लॉक, मरियम नवाज से जुड़ा है मामला
पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के पूर्व प्रमुख बशीर मेनन ने एक हैकर के उस दावे की पुष्टि कर दी है, जिसमें कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर उन्हें पीएम हाउस के वॉशरूम में बंद कर दिया गया था. मेनन ने कहा कि इमरान खान ने मरियम नवाज को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका विरोध करने पर ऐसा किया गया.
Barabanki: दुर्गा पंडाल में करंट से चाचा की मौत, सदमे में भतीजे ने भी तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बारिश के चलते दुर्गा पूजा पंडाल में करंट उतर आया. करंट की चपेट में कई लोग आ गए. इनमें एक की मौत हो गई. अपने चाचा का शव देखते ही भतीजे ने भी दम तोड़ दिया. सूचना के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना असंद्रा क्षेत्र के बसैगा पुर गांव में हुई है.