राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड से निजात मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली में तो पारा 7 डिग्री से नीचे आ गया है. यहां अगले 3 दिनों तक राहत नहीं मिलने की उम्मीद है. वहीं, गोरखपुर के गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का आज एनकाउंटर हो गया है. कार्रवाई को सुल्तानपुर में STF ने अंजाम दिया है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. दिल्ली में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति, 7 डिग्री नीचे गिरा पारा, अगले 3 दिन तक नहीं मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं. कपड़ों की कई लेयर के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं कोहरे ने भी दिल्ली को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. दिल्ली के तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे गंभीर कोल्ड डे स्थिति बनी हुई है.
2. गोरखपुर के गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर में STF ने किया ढेर
यूपी के सुल्तानपुर में एसटीएफ ने बड़े माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. गोरखपुर पुलिस ने विनोद कुमार उपाध्याय पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था. उसके खिलाफ 35 केस दर्ज थे. जब एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. STF की जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया.
3. राजस्थान की श्रीकरणपुर सीट पर वोटिंग जारी, भजन सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल हैं BJP के उम्मीदवार
राजस्थान के श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 8 जनवरी को होगी. कांग्रेस उम्मीदवार रूपिंदर कूनर और भाजपा के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी सहित 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. श्रीकरणपुर सीट पर 2.5 लाख से अधिक मतदाता हैं. दिवंगत गुरमीत सिंह कूनर (पूर्व कांग्रेस विधायक) के बेटे रूपिंदर सहानुभूति लहर पर सवार हैं, जबकि भाजपा के सुरेंद्र पाल को पहले ही भजन लाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया जा चुका है.
4. 'मोदी जी को पता है मैं मनीष कश्यप के घर आया हूं...' यूट्यूबर के घर पहुंचकर बोले मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी सेल ने मनीष का समर्थन किया है. मोदी जी को भी ये पता है कि मैं इनके घर आया हूं. इस दौरान मनोज ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.
5. होटल मालिक अभिजीत के साथ 3 महीने से लिव-इन-रिलेशनशिप में थी दिव्या, 100 घंटे बाद भी नहीं मिली लाश
मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह के साथ लिव इन में रह रही थी. गुरुग्राम डीसीपी ने बयाता कि जेल से बाहर आने के बाद दिव्या ने मुंबई की जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से अभिजीत की बात कराई थी. उन्होंने बताया कि होटल में मर्डर के बाद जिस बीएमडब्ल्यू से दिव्या की लाश ले जाई गई, वह कार पंजाब में मिल गई है. मामले की जांच की जा रही है.