scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जून, 2025 की खबरें और समाचार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीजफायर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेरा. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. दोनों टीम के दिग्गज खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पुणे विश्वविद्यालय में "भविष्य के युद्ध और युद्धकला" विषय पर अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण बातें बताईं. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य पुलिस बल में कई पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया. शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी करीब 200 अंक टूट गया और Sensex करीब 750 अंक टूटा.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित किया
राहुल गांधी ने भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित किया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीजफायर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेरा. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब और बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. दोनों टीम के दिग्गज खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पुणे विश्वविद्यालय में "भविष्य के युद्ध और युद्धकला" विषय पर अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण बातें बताईं. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य पुलिस बल में कई पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया. शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी करीब 200 अंक टूट गया और Sensex करीब 750 अंक टूटा. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1. 'ट्रंप के कहने पर PM मोदी ने किया सरेंडर... कांग्रेस कभी ऐसा नहीं करती', PAK संग सीजफायर पर राहुल गांधी का तंज

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के ज़मीनी स्तर पर मज़बूती और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के उद्देश्य से शुरू हो रहे अभियान का नेतृत्व किया. आगामी 2028 विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीजफायर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेरा.

2. कोहली की क्लास, साल्ट का अटैक, भुवी की सधी गेंदें...RCB को IPL चैम्पियन बना सकते हैं ये 5 X फैक्टर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में आज पंजाब किंग्स (PBKS और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर है.इस मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी दिख रहा है. आरसीबी ने जिस तरह से क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को पराजित किया था, उसके चलते आरसीबी के हौसले सातवें आसमान पर हैं. आरसीबी की टीम में स्टार और अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है

Advertisement

3. 'भारत को 48 घंटे में घुटनों पर लाने की हसरत पाले बैठा था PAK, 8 घंटे में हुआ चित', बोले CDS अनिल चौहान

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने पुणे विश्वविद्यालय में "भविष्य के युद्ध और युद्धकला" विषय पर अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण बातें बताईं. उन्होंने कहा कि भारत ने 48 घंटे की लड़ाई 8 घंटे में ही पूरी कर ली, और इसी दौरान पाकिस्तान ने बातचीत का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन दर्शाता है कि युद्ध केवल स्ट्राइक नहीं, बल्कि राजनीति का भी हिस्सा होता है.

4. योगी सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को देगी 20% आरक्षण, आयु में मिलेगी 3 वर्ष की छूट भी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य पुलिस बल में कई पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया. यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद आज तक से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अग्निपथ योजना के तहत अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अग्निवीरों को सेवा के बाद सार्थक अवसर प्रदान करना है.

5. अचानक शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का... ये 3 कारण

Advertisement

शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 1 बजे के करीब सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी करीब 200 अंक टूट गया और Sensex करीब 750 अंक टूटा. सेंसेक्‍स 80,644.56 और Nifty अभी 24,521.10 पर करोबार कर रहा है. BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 1 स्‍टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी है, बाकी 29 शेयर धराशायी हुए हैं. सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी पोर्ट में करीब 2.54 फीसदी की आई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement