scorecardresearch
 

कोहली की क्लास, साल्ट का अटैक, भुवी की सधी गेंदें...RCB को IPL चैम्पियन बना सकते हैं ये 5 X फैक्टर

आरसीबी ने जिस तरह से क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को पराजित किया था, उसके चलते आरसीबी के हौसले सातवें आसमान पर हैं. आरसीबी की टीम में स्टार और अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है.

Advertisement
X
Virat Kohli and Josh Hazlewood
Virat Kohli and Josh Hazlewood

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में आज पंजाब किंग्स (PBKS0 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से निर्धारित है. आरसीबी और पंजाब ने अबतक आईपीएल खिताब नहीं जीता है, ऐसे में दोनों टीमें इस सूखे को खत्म करना चाहेंगी. हालांकि जीत तो किसी एक टीम की होगी.

इस मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी दिख रहा है. आरसीबी ने जिस तरह से क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को पराजित किया था, उसके चलते आरसीबी के हौसले सातवें आसमान पर हैं. आरसीबी की टीम में स्टार और अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है. आरसीबी को चैम्पियन बनाने में इन 5 फैक्टर्स का अहम रोल होगा...

कोहली की क्लास: इस मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी की अहम कड़ी विराट कोहली रहने वाले हैं. आरसीबी के फैन्स को उम्मीद है कि कोहली इस मुकाबले में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कोहली ने आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. कोहली ने अबतक 14 मैचों में 55.81 की औसत से 614 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले.

साल्ट का अटैक: आरसीबी की ओर से फिल साल्ट भी इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. साल्ट ने यदि विराट कोहली के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दे दी, तो आरसीबी का काम आसान हो जाएगा. साल्ट ने मौजूदा सीजन में अबतक 12 मैचों में 35.18 के एवरेज से 387 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.90 रहा है, जो बेहद शानदार कहा जा सकता है.

Advertisement

हेजलवुड की स्विंग बॉलिंग: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. हेजलवुड ने क्वालिफायर-1 मैच में भी घातक गेंदबाजी करके पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी थी. हेजलवुड ने उस मुकाबले में तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट भी शामिल था. हेजलवुड ने 11 मैच खेलकर 21 विकेट चटकाए हैं और वो पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं.

hazlewood

भुवनेश्वर की सधी गेंदें: भुवनेश्वर कुमार भी इस मुकाबले में आरसीबी के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं. भुवी ने यदि शुरुआती ओवर्स में एक-दो विकेट चटका दिए तो पंजाब किंग्स बैकफुट पर आ जाएगी. जब साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर आईपीएल खिताब जीता था, तो भुवनेश्वर काव्या मारन की टीम का हिस्सा थे. इस बार भुवी आरसीबी को चैम्पियन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. भुवी ने 13 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं.

टॉस बना सकता है बॉस: इस मुकाबले में टॉस का भी रोल अहम रहने वाला है. टॉस जीतकर इस मैदान पर गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा. यानी जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. क्वालिफायर-1 मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके बाद तो पंजाब की टीम संभल नहीं पाई थी और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. आरसीबी की टीम यदि इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करती है तो वो कुछ उसी प्रकार का प्रदर्शन करना चाहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement