आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है.प्रधानमंत्री मोदी को घाना के दूसरे राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया. वहीं, संसद के मानसून सत्र की तारीख बदल गई है. इन खबरों के अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर अमेरिकी दावे एक बार फिर खारिज किया. पढ़ें गुरुवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
पीएम मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे, जो पश्चिम अफ्रीकी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घाना के दूसरे राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया.
संसद के मानसून सत्र की तारीख बदली, अब 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ऐलान किया कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा. हालांकि इससे पहले मानसून सत्र की तारीख 21 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रस्तावित थी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर फिर से स्पष्ट और दो टूक बयान देकर पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि उस समय जो कुछ हुआ उसका रिकार्ड बहुत स्पष्ट है और युद्ध विराम दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद हुआ था.
फिर दिखने लगे PAK अकाउंट-चैनल, सिने एसोसिएशन की पीएम मोदी से मांग- लगाओ बैन
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, अब कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में फिर से दिखाई देने लगे हैं. कुछ यूट्यूब चैनल भी अनब्लॉक हो गए हैं. इसे लेकर AICWA ने PM मोदी को पत्र लिखा है, और इन अकाउंट्स और चैनल्स पर फिर से बैन लगाने की मांग की.
ENG vs IND 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने 5 विकेट गंवाकर बनाए 310 रन, गिल का शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज़ 2025 का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 114 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं, वहीं रवींद्र जडेजा 41 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं.
CUET UG Result 2025: NTA ने किया तारीख का ऐलान, 4 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को जानकारी दी है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 का रिज़ल्ट 4 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा. इस साल ये परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी.
'वियतनाम करेगा 20% टैरिफ भुगतान, US को मिलेगा खुला बाजार', ट्रंप ने किया बड़ी ट्रेड डील का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका और वियतनाम के बीच एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत वियतनाम अब अमेरिका को भेजे जाने वाले सभी सामानों पर 20% टैरिफ और ट्रांसशिपमेंट पर 40% टैरिफ का भुगतान करेगा.
गुरुग्राम में बनेगा डिज्नीलैंड, सूरजकुंड और गीता महोत्सव भी होंगे ग्लोबल... पर्यटन को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा कदम
हरियाणा सरकार ने पर्यटन को नया आयाम देने के लिए गुरुग्राम में डिज्नीलैंड ने बनाने का ऐलान किया है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में पचगांव चौक के पास लगभग 500 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है.
सूरत में बना देश का पहला सौर ऊर्जा चालित स्मार्ट बस स्टेशन, सालाना 1 लाख यूनिट बिजली होगी पैदा
सूरत नगर निगम ने अलथान क्षेत्र में ₹1.60 करोड़ की लागत से देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित स्मार्ट बस स्टेशन स्थापित किया है. ये हाई-टेक बस स्टेशन वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग और आधुनिक लाइटिंग सुविधाओं से सुसज्जित है. इस परियोजना में प्रयुक्त बैटरियों को पुनः उपयोग में लाया गया है, जिससे न केवल लागत कम होती है बल्कि ये पर्यावरण के अनुकूल भी है.
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में धमाका, मारे रिकॉर्डतोड़ 9 छक्के, रच दिया इतिहास
भारतीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे U-19 यूथ वनडे में मात्र 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और रिकॉर्ड 9 छक्के शामिल थे. ये अंडर-19 वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं. इस मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल हुई है.