scorecardresearch
 

गुरुग्राम में बनेगा डिज्नीलैंड, सूरजकुंड और गीता महोत्सव भी होंगे ग्लोबल... पर्यटन को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा कदम

हरियाणा सरकार ने पर्यटन और सांस्कृतिक आयोजनों को और रंग देने के लिए सूरजकुंड में साल में तीन बड़े मेले आयोजित करने का फैसला किया है. अब केवल अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला ही नहीं, बल्कि दीपावली मेला और पुस्तक मेला भी आयोजित होंगे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

हरियाणा सरकार राज्य को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को केंद्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर इस दिशा में कई अहम प्रस्ताव साझा किए. इनमें सबसे प्रमुख है- दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास डिज्नीलैंड की स्थापना.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में पचगांव चौक के पास लगभग 500 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. यह इलाका उत्तम कनेक्टिविटी, खासकर कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के पास होने के कारण आदर्श माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से न केवल हरियाणा की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में हरियाणा के श्रद्धालु ने दान किया 5 किलो चांदी से बना मुकुट, नाग, कुंडल और मुंडों की माला, मंदिर समिति ने किया सम्मानित

सूरजकुंड मेले में नया रंग, आएंगे दो और आयोजन
हरियाणा सरकार ने पर्यटन को नया आयाम देने के लिए सूरजकुंड में सालाना तीन मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है. अब अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के साथ-साथ दीपावली मेला और पुस्तक मेला भी आयोजित होंगे. इससे देश-विदेश के शिल्पकारों, कलाकारों और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को और व्यापक पहचान मिलेगी.

Advertisement

गीता महोत्सव को वैश्विक मंच पर लाने की तैयारी
मुख्यमंत्री सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को और भव्य रूप देने के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग की है. यह आयोजन श्रीकृष्ण के कर्मयोग संदेश को विश्वभर में फैलाने का माध्यम है और हरियाणा को एक अद्वितीय तीर्थ व सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की क्षमता रखता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement